महेन्द्र शर्मा बंटी -डोंगरगढ़ धर्मनगरी के वार्ड नंबर 6 रेलवे कॉलोनी रेलवे इंस्टिट्यूट हनुमान भक्त डोगरगढ़ रेलवे कॉलोनी के समाजसेवी रतन कोसे के नेतृत्व एवं सहयोगियो के मदद से माँ बम्लेश्वरी दर्शन करने आने वाले पदयात्रियों के लिए महालंगर का आयोजन आज किया गया। जिसमें सभी हनुमान भक्त शामिल होकर सहयोग प्रदान किए। आपको बता दे रेलवे इंस्टिट्यूट के सामने हनुमान मंदिर के सदस्यों के द्वारा कई वर्षो से नवरात्र पर्व के दौरान पदयात्रियों की सुविधा के लिए जलपान सहित लंगर का आयोजन रखा किया जाता है। इस अवसर इस वर्ष भी एम नागेश्वर राव सुभाष राठी राजकुमार परते वासु रेड्डी छोटेलाल यादव जयप्रकाश यादव अजीत यादव संजय यादव कमलेश गौतम मुरली कृष्णा तरुण माली कमलेश उपवंशी ऋषभ ठाकुर दिल चंद मतीन खान अल्केश उके अरविंद गौरव राजा कुसल साहू वर्मा ईश्वर देशमुख विमल कोसे सोनू यादव मोनू यादव अमित शर्मा अंकित शर्मा रेखचंद बनोटे राज गोपी साहू चंद्रारेड्डी ओमप्रकाश सिंह ने माता के भक्तो की सेवा की गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें