Pages

सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

गौठान के लिए सरपंच को दबाव बनना अनुचित - रवि अग्रवालएक साल से मटेरियल का भुगतान नहीं 6 माह से मजदूरी भुगतान नहीं फिर भी दबाव बनना न्याय संगत नहीं


जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के वरिष्ठ जनपद सदस्य रवि अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि गौठान निर्माण के लिए जनपद के अधिकारी लगातार सरपंचों को दबाव बना रहे ये बिल्कुल उचित नहीं आज पुराने काम का मटेरियल का भुगतान एक से डेढ़ साल से लंबित हैं उस पर अधिकारी ध्यान न दे कर सिर्फ उधारी मेे सरपंचों को काम करने दबाव बना रहे हद तो तब हो गई जब एक महिला सरपंच को उसके पंचायत मेे जा कर जनपद के एक अधिकारी ने इतना दबाव बनाया की अपनी भाषाओं के मर्यादा की सीमा लांघ गए आज मटेरियल या मजदूरी भुगतान नहीं होने से ग्रामीण स्तर पर मजदूर लगातार सरपंच पर दबाव बना रहे और सप्लायर भी सरपंच पर लगातार दबाव बना रहे दीपावली जैसे त्योहार मेे भुगतान न होना कही न कही कार्यालीन लापरवाही का नतीजा है आज अप्रैल , मई महीने में जो मजदूरी भुगतान लंबित है उसको भी जनपद पंचायत के अधिकारी बता नहीं पा रहे कब तक होगा अगर पंद्रह दिवस के अंदर मजदूरी भुगतान नहीं हुआ तो पंचायत पंचायत ने मजदूरों के साथ धरना दिया जाएगा और गोबर और गौठान के चक्कर में अपनी भाषा शैली और अपने कर्तव्यों का ध्यान रखे,अप्रैल मई मेे जब मनरेगा कर्मचारियों कि हड़ताल थी उस समय सचिव और अन्य जनपद पंचायत के कर्मचारियों द्वारा मनरेगा कार्य संचालित किया गया परन्तु समय पर मस्टरोल जमा नहीं होने की वजह से आज दीपावली जैसे त्योहार मेे मजदूरों को भुगतान नहीं होना दुर्भाग्य जनक है ग्राम पंचायत धुसेरा के सरपंच पीताम्बर सिन्हा ने बताया अप्रैल मई मेे मेड बन्धन और चारा गाह निर्माण कार्य करवाया गया परन्तु आज तक मजदूरी भुगतान नहीं हुआ लगभग 4 से 5 लाख मजदूरी भुगतान लंबित हैं मजदूर लगातार घर में आ रहे है और जनपद के अधिकारी कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे रहे उसी प्रकार ग्राम नागत्रई की महिला सरपंच श्रीमती छत्री वर्मा ने बताया कि पूर्व भुगतान शेस होने के कारण आर्थिक रूप से परेशानी आ रही और मजदूरी भुगतान भी नहीं होने के कारण मजदूर भी लगातार घर मेे आ रहे और दूसरी तरफ जनपद के अधिकारी दबाव बना रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें