डोंगरगढ़ (महेंद्र शर्मा "बंटी") - विजयादशमी के अवसर पर आज सनातन जागृति सेवा संस्थान, डोंगरगढ के द्वारा पिपलेश्वर महादेव मंदिर थाना चौंक डोंगरगढ में शस्त्र पूजन किया गया तत्पश्चात बड़ी संख्या में बाइक रैली आयोजित की गई। जो थाना चौंक से प्रारंभ होकर गोल बाजार, जय स्तंभ चौंक, रेल्वे चौंक, गुरूद्वारा चौंक, जैन मंदिर रोड, गोलबाजार, हाईस्कूल चौंक, बस स्टैंड रोड होते हुए थाना चौंक में संपन्न हुई। विशाल बाइक रैली में भगवा ध्वज हाथ में लेकर अनिल पांडेय(पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा), विमल अग्रवाल(अध्यक्ष सनातन जागृति), बालमुकुन्द तराने, लाखन सिंह कुशवाहा, सुब्रोतो राय, रेवाराम पटेल(आर्मी रिटायर्ड) मुकेश पटेल (पैरा मिलिट्री) महेन्द्र राजपूत, जितेन्द्र राजपूत, मुकेश साहू, चाँद महानंद, राजवीर कोचे, लक्ष्मीनारायण पाण्डेय, अरविंद नेताम, आकाश मरकाम, सूर्या नेताम, हेमंत मंडावी, भावेश तराने, रूपेश गुप्ता एवं योग वेदांत समिति के घनाराम साहू, नम्मू साहू तथा मारुति नंदन भक्त समिति के अभिषेक साहू इत्यादि नगर के अन्य सभी सनातनी बंधुओं ने रैली में उत्साह से भाग लिया और जय जय श्रीराम के जयघोष से नगर को गुंजायमान कर समस्त नगरवासियों को अधर्म पर धर्म की विजय के पर्व विजयादशमी की शुभकामनाएं-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें