कांकेर छत्तीसगढ़
भानुप्रतापपुर से कांकेर सफर कर रही नक्सल पिड़ित महिला को श्री गणपति ट्रेवल बस कंडक्टर द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है। सफर के लिए नक्सल पिड़ित परिवारो को 50% छूट के लाभ के लिए आरटीओ द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया है। लेकिन इसे मानने से कंडक्टर ने साफ इंकार कर दिया और पिड़ित महिला से पूरी राशि वसूल ली। महिला ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर कार्यालय को दूरभाष से की। मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कार्यालय, आरटीओ कार्यालय के अधिकारी बस स्टॉप में पहुच कर 50% राशि वापिस दिलाया गया, कंडक्टर द्वारा माफी मांगते हुए पैसा वापस किया और आगे से ऐसा गलती नही होने की बात कही । अधिकारियों द्वारा सभी बसों को निर्देश देते हुए कहा कि नक्सल पिड़ित परिवारो को 50% छूट दे नियम कानून का पालन करे अन्यथा बस परमिट केंसल कर दिया जाएगा । तत्काल कार्यवाही होने पर पिड़ित महिला द्वारा कलेक्टर, आरटीओ विभाग के अधिकारी का आभार व्यक्त किया गया ।
इस मामले को लेकर प्रदेश भर के नक्सल पिड़ित परिवारो में आक्रोश का माहौल है अगर ऐसा घटना दोबारा किसी भी पिड़ित परिवार के साथ होगा तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें