Pages

सोमवार, 24 अक्तूबर 2022

21000 दीपो से सजी माई की नगरी हनुमान भक्तो ने मनाया दीपोत्सव पर्व...

धर्म नगरी डोंगरगढ़ में श्री हनुमान भक्त युवा समिति के तत्वावधान में महावीर मंदिर प्रांगण में दीपोत्सव पर्व का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पन्न किया गया जिसमें महावीर तालाब की सीढ़ियों पर हनुमान भक्तो द्वारा 21000 से अधिक दीप प्रज्वलित किये गए जिसमे बड़ी संख्या में नगर वासियों ने स्वयं व परिवार के साथ उपस्थित होकर दीपप्रज्वलन किया। 

समिति के हनी गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन का पांचवा वर्ष है सर्व प्रथम सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ व श्री गणेश का पूजन किया गया ततपश्चात दीप प्रज्वलन कर आतिशबाजी की गयी महावीर तालाब में मार्ग को लाइटिंग से साज सज्जा की गयी व मंदिर में भी विशेष सर्फ़ि लाइट लगाई गई।

कल्पना उज्वने व उनकी स्टूडेंट रुनझुन श्रीवास्तव, प्रियंका देवांगन द्वारा बनाई गई भव्य रंगोली साथ ही श्रद्धा मंडावी द्वारा मंदिर के अंदर फूलों से रंगोली बनाई गई साथ ही आयुषी नरेडी ने भी मंदिर द्वार में स्वागत रंगोली बनाई जिसकी आम जनमानस ने सराहना की द्वारा मटकी रंगोली बनाई गई जिसे देखने बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित हुए।

आयोजन उद्देश्य लोकल फॉर वोकल अभियान के तहत अपने शहर के कुम्हारों से बने मिट्टी खरीदे गए जिससे स्वदेशी निर्मित चीजो को बढ़ावा मिले सभी नगर वासी निरोगी रहे स्वस्थ्य रहे इसी कामना ईश्वर से की गई इस आयोजन को लेकर के 2 दिन पूर्व से तैयारी चल रही थी जिसमे नगर के कुम्हारों से मिट्टी के बने दीये क्रय किये गए व तालाब की साफ सफाई, पेंट का कार्य लाइटिंग डेकोरेशन आदि की तैयारी की गई जिससे आयोजन की भव्यता नजर आए आयोजन में शक्ति वाहिनी समिति व श्री हनुमान भक्त भण्डारा समिति के सदस्य नगर के वरिष्ठ में विश्वनाथ यादव,प्रकाश यादव,श्रीवात्सव जी,पं.आशीष शुक्ला,जग्गू,ज्योति बड़वाईक,संध्या देशपांडे व अन्य वरिष्ठजन समिति के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें