Pages

रविवार, 23 अक्टूबर 2022

किसानों के हित में मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला 6 रबी फसलों के समर्थन मूल्य में भारी इजाफाकिसानों की आय दोगुनी करने का मार्ग प्रशस्त__द्विवेदी


प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की
अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उक्त बैठक में छः रबी फसलों यथा चना मसूर सरसों सूरजमुखी के साथ ही गेहूं और जौ की फसलों के समर्थन मूल्य में भारी इजाफा किया गया है। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने मोदी जी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि रबी वर्ष 2022_ 23 के लिए गेहूं की फसल में₹110 की वृद्धि कर अब ₹2125 न्यूतम समर्थन मूल्य तय किया गया है वहीं जौ में₹100 प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी कर 1735 रुपए चना में ₹105 की बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब ₹5335 और मसूर में ₹500 प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब ₹6000 एवं सरसों में ₹400 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी के बाद ₹5450 तथा सूरजमुखी में ₹209प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर अब ₹5650 समर्थन मूल्य तय किया गया है। इस प्रकार केंद्र सरकार विगत 8 वर्षों से किसानों के हित में नित नए फैसले ले रही है। देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2022_23 में जहां एक ओर रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि की है वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रासायनिक उर्वरकों के रेट बढ़ने के बाद भी किसानों के कृषि लागत में वृद्धि न हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए रासायनिक उर्वरकों पर लगभग चार गुना सब्सिडी बढ़ा दी ।साथ ही किसान समृद्धि योजना के तहत पूरे देश में दो लाख करोड़ से ज्यादा राशि किसानों के खाते में डीवीटी के माध्यम से अंतरित की जा चुकी है। इसके लिए श्री द्विवेदी ने प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं कृषि मंत्री आदरणीय नरेंद्र सिंह तोमर जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें