Pages

रविवार, 9 अक्तूबर 2022

डोंगरगढ शरद पूर्णिमा के अवसर पर विधायक भुनेश्वर बघेल ने की बुद्ध वंदना...


महेन्द्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ -
डोंगरगढ़ के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित प्रज्ञा बौद्ध समिति के द्वारा आज शरद पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक भुनेश्वर बघेल उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत तथागत गौतम बुद्ध व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई तत्पश्चात उपस्थित उपासक - उपसिकाओ ने सामूहिक वंदना ली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने शरद पूर्णिमा को बुद्धिस्ट लोगों के लिए विशेष बताया उन्होंने कहा कि बुद्ध धम्म में पूर्णिमा व अमावस्या का बहुत महत्व रहता है क्योंकि पूर्णिमा के दिन तथागत गौतम बुद्ध का जन्म हुआ पूर्णिमा के दिन उनको ज्ञान की प्राप्ति हुई और पूर्णिमा के दिन ही उनका महापरिनिर्वाण हुआ इसीलिए बुद्धिस्ट लोगों के लिए यह दिन खास होता है ।शरद पूर्णिमा के और भी अन्य मायने हैं इसलिए आज के दिन अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग अपनी अपनी पारंपरिक रीति-रिवाजों के हिसाब से पूजा अर्चना करते हैं इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल मेश्राम ब्लॉक ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, कमलेश वर्मा, प्रज्ञा बौद्ध समिति के अध्यक्ष विनायक मेश्राम,आदर्श बौद्ध समिति के सचिव बादल वालदे, रितेश गजभिए, बुधराम गजभिए, शुभम खोबरागड़े, माया गजभिए सहित बड़ी संख्या में उपासक उपसिकाये उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें