Pages

शनिवार, 22 अक्तूबर 2022

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि किसानों के लिए दीवाली का बड़ा तोहफा_ द्विवेदी

 

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के किसानों के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त देकर निश्चय ही इस दिवाली में किसानों की समृद्धि और खुशहाली की चिंता की है। देश के करीब 12 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार की ओर से दिवाली का बड़ा तोहफा मिल गया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खाते में इसकी 12वीं किश्त लगभग 16000 करोड रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। ज्ञात हो कि गत दिनों देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किया गया और उसी अवसर पर डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 12वीं किस्त जारी कर दी गई जिससे किसानों में खुशी की लहर व्याप्त है । पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पूरे देश में अभी तक दो लाख करोड़ रुपए की राशि किसानों के खाते में आ चुकी है। निश्चित रूप से यह योजना किसानों की आय दोगुनी करने में मील का पत्थर साबित हुई है। प्रधानमंत्री जी ने देश भर में 600 पीएम कृषि समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन भी किया है । इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रासायनिक उर्वरकों यूरिया और डीएपी के मूल्य में वृद्धि होने के कारण खाद के दाम में भारी वृद्धि हो गई है। किंतु प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किसानों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए खाद का दाम नहीं बढ़ा कर उर्वरकों पर ढाई लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी दे दी गई है जिससे किसानों के कृषि लागत में वृध्दि ना हो। प्रधानमंत्री जी ने उर्वरकों को भारत के रूप में पुनः ब्रांडेड किए जाने के लिए निर्देशित किया है जिससे उर्वरकों की कीमतों को कम करने में मदद मिलेगी । रासायनिक उर्वरकों के परिवहन लागत को नियंत्रित किए जाने का भी निर्णय लिया गया है। श्री द्विवेदी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उर्वरक रसायन मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी का आभार व्यक्त किया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें