जिले मे बच्चा चोरी की अफवाहो का जोर होने से आमजनो मे भ्रम का माहोल देखने को मिल रहा है। जिससे पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा संज्ञान में लेते हुये कहा कि जिला राजनांदगांव पुलिस आप सभी सम्मानीय आमजनो से अपील करती है कि किसी भी अफवाह मे आकर कानून को हाथ मे न ले। राजनांदगांव पुलिस हमेशा आपके साथ है। किसी भी प्रकार की शक सुबा होने पर राजनांदगांव पुलिस को सूचित करे। जिससे समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके। थाना सोमनी पुलिस के समक्ष एक ऐसा ही मामला आया जिसमे एक विक्षिप्त एवं मानसिक रुप से व्यथित व्यक्ति जो ग्राम बैगाटोला मे घूम रहा था। ग्राम वासियो ने समझदारी दिखाते हुये थाना सोमनी पुलिस को सूचना दिये। सूचना मिलने पर थाना सोमनी पुलिस द्धारा त्वरित कार्यवाही करते हुये विक्षिप्त व्यक्ति को अपने साथ थाना लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि वह मानसिक रुप से बिमार है जिसके उचित इलाज वास्ते मेडिकल कालेज राजनांदगांव भेजा गया। आमजनो से अपील है कि किसी भी प्रकार का मामला आने पर जिला राजनांदगांव पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 07744 - 286622, 94791-92199 या पुलिस डायल 112 नंबर पर सूचित करे।
राजनांदगांव पुलिस की अपील अफवाहो से रहे सावधान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें