Pages

रविवार, 9 अक्टूबर 2022

डोंगरगढ के विधायक भुनेश्वर बघेल घर-घर जाकर जानेंगे हाल-चाल...

महेन्द्र शर्मा बंटी 


डोंगरगढ़ के विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर बघेल अपने क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे और घर घर जाकर लोगों का हाल-चाल जानेंगे प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने बताया क्षेत्र की जनता के हाल-चाल जानने घर-घर जाकर मिलेंगे एवं एक जगह बैठ के गांव की बात सुनेंगे और  निम्न गांव जाएंगे 10 अक्टूबर दिन सोमवार
1. 2:00 पीपखार आगमन होगा और पिपरखार का खुर्सीपार खोलारघाट के लोगों से मुलाकात करेंगे ।
2. 3:00 बजे छोटे कुसमी आगमन गोठबात एवं भारत जोड़ो यात्रा ।
3. 4:00 बजे खैरबना आगमन गोठबात एवं भारत छोड़ो यात्रा।
4. 5:00 बजे सलोनी आगमन कमलेश (पिंटू) वर्मा के घर नामकरण संस्कार कार्यक्रम एवं गोठबात, भारत जोड़ो यात्रा। 11 अक्टूबर मंगलवार
1. 12 बजे जारवाही ,सहसपुर आगमन कार्यकर्ता से सौजन्य मुलाकात एवं ग्रामीण जनों से गोठ बात, भारत जोड़ो यात्रा ।
2 . 2 बजे बिजनापुर आगमन हीरु वर्मा शोकाकुल परिवार से मुलाकात ।
3. 4:00 बजे रीवागहन आगमन कार्यकर्ता से सौजन्य मुलाकात एवं ग्रामीण जनों से गोठ बात व भारत जोड़ो यात्रा । बुथ कमेटी के अध्यक्ष ,सदस्य, जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी ,जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ,निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य ,जनपद सदस्य, सरपंच, पंच गण ,ग्राम पटेल, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी , किसान साथी एवं ग्रामीण जन कार्यक्रम में उपस्थित होवे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें