Pages

बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

आदतन चोर गिरफ्तार, पूर्व में चोरी के कई प्रकरणो में रहे जेल निरूध्द ।चंद घंटो में चोरी के 02 आरोपी गिरफ्तार


सूने जगहो पर खड़ी गाडी की बैटरी को निकाल कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम ।
 चोरी गये 02 नग बैटरी व नग 01 गैस सिलैण्डर आरोपीगणो से जप्त ।
 जप्त बैटरी व सिलैण्डर की कुल कीमत 15000 /रू को किया गया जप्त ।

आरोपीगण :-
1-अरविंद कुशवाह उर्फ बिल्लू पिता नथ्थू राम कुशवाह उम्र 20 साल साकिन अटलवास भुरवाटोला थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
2-अमन सिंह चंदेल पिता गणेश सिंह चंदेल उम्र 26 साल साकिन कालकापारा वार्ड 10 थाना
डोंगरगढ जिला राजनांदगांव 

-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि,प्रार्थी गगनदीप सिंह रिंग पिता देवेन्द्र सिंह रिंग
उम्र 47 साल साकिन बुधवारीपारा वार्ड 13 डोंगरगढ़ का दिनांक 10/10/22 की रात्रि 11:00 बजे अपने टूक क्रमांक सी.जी. 08 एसी 1100 को रोज की तरह नीचे बम्लेश्वरी मंदिर मेला ग्राउंड के पास खड़ी कर अपना घर चला गया था। दिनांक 11/10/22 के सुबह 08:00 बजे घर से अपने ट्रक के पास आया और ट्रक को चालू किया ट्रक चालू नही होने से बैटरी बाक्स को खोलकर देखा
तो 02 नग बैटरी एंव गाडी के अंदर रखे 05 लीटर वाली गैस सिलैण्डर नही था। किसी अज्ञात
व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 722/22 धारा 379 भादवि कायम कर तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले को घटना की विस्तृत जानकारी दी जाकर वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर अज्ञात आरोपी व माल मशरूका का लगातार पता तलाश की जा रही थी। पता साजी के दौरान दिनांक 12/10/22 को थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार
स्वर्णकार को मुखबीर से सूचना मिला की 02 व्यक्ति बस स्टैण्ड डोंगरगढ़ के पास बैटरी बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है, कि सूचना तस्दीक हेतु तत्काल बस स्टैण्ड डोगरगढ़ रवाना होकर घेरा बंदीकर 02 व्यक्ति को पकडा गया। जिसे शख्ती से पूछताछ करने पर बम्लेश्वरी नीचे मंदिर के पास खडी ट्रक से रात्रि में 02 नग बैटरी व 01 नग गैस सिलैण्डर चोरी करना स्वीकार कराते हुये जप्त कराये है। आरोपीगणो को दिनांक 12/10/22 के क्रमशः 12:45, 13:05 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका- सउनि तुलाराम बांक, प्र.आर. 501 अजीत टोप्पो, आर0 851 अर्जुन अजगल्ले
आर. 345 लक्ष्मी मंडावी, आर 1480 मनोज हरमुख की भूमिका सराहनीय रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें