Pages

बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती से विष्णु लोधी ने लिया आशीर्वाद



महेन्द्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ़- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी चिद्दों में चल रहे सत्संग में पहुंच कर शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती का दर्शन, कर सत्संग, एवं अनुष्ठान में सम्मिलित हो कर आशीर्वाद ग्रहण कर सब के मंगल सब का भला की कामना की  तत्पश्चात विष्णु लोधी ने स्वामी जी से अपने  निवास में आने निवेदन किए स्वामीजी ने निवेदन स्वीकार किया और फिर उन्हें अपने निवास में लेकर आए वहां पर पूरा परिवार दर्शन , सत्संग का लाभ लिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें