Pages

शनिवार, 8 अक्तूबर 2022

लाल बहादुर नगर में बदहाल स्वास्थ व्यवस्था लाल बहादुर नगर की १०२ महतारी एक्सप्रेस गाड़ी चल रही अन्य जिले मेंपिछले १४ माह से क्षेत्र वासी तरस रहे १०२ की सुविधा के लिए क्षेत्र वासियों ने दिया ज्ञापन और आंदोलन की चेतावनी

विधायक दलेश्वर साहू की निष्क्रियता
डोंगरगढ़ विकास खंड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत लाल बहादुर नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित १०२ महतारी एक्सप्रेस पिछले १४ माह से मानपुर क्षेत्र मेे चल रही हैं इस क्षेत्र वासियों की सुविधा को अन्य जिले मेे देना कही न कहीं क्षेत्रीय विधायक और सत्ता मेे बैठे स्थानीय जन प्रतिनिधि की निष्क्रियता को दर्शाता है आज लाल बहादुर नगर के सरपंच खुद विधायक प्रतिनिधि सहित ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष है साथ ही साथ स्थानीय जनपद अध्यक्ष भी इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में निवास रत है फिर भी आज यहां की स्वास्थ सुविधा को अन्य जिले वालो को मिलना कही न कही क्षेत्र वासियों के स्वास्थ से खिलवाड़ करना है आज इस क्षेत्र के लगभग ५०-५५ गांव के ग्रामीण इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े हुए है ,महिलाओं को प्रसव पीड़ा के दौरान अगर जिला हॉस्पिटल जाना पड़ता हैं तो निजी वाहन के भरोसे जाना पड़ता हैं आज इसी विषय को लेकर क्षेत्र के प्रमुख लोग ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और १५ दिन में ये सुविधा अगर लाल बहादुर नगर में नहीं मिलती तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी आज इस अवसर पर क्षेत्र के किसान नेता किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष हेमलाल वर्मा ,पूर्व सरपंच देवेन्द्र साहू ,घनश्याम वैष्णव,देवेन्द्र यादव,कुशल साहू,राजू यादव और मिलु सहित क्षेत्र वासियों ने अनु.विभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें