Pages

बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

रेल्वे इंस्टीट्यूट डोंगरगढ़ के चुनाव में द. पु. मध्य रेल्वे श्रमिक यूनियन ने मारी बाजी



महेन्द्र शर्मा बन्टी छत्तीसगढ़ रिपोटर डोंगरगढ में दिनाँक 10/10/2022 को रेल्वे इंस्टीट्यूट   डोंगरगढ का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें दोनों यूनियन श्रमिक यूनियन और मजदूर कांग्रेस यूनियन  की तरफ से  9 -  9 उमीदवार के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जिसमें  श्रमिक यूनियन के पूरे 9 उमीदवारो  की जीत हुई और मान्यता प्राप्त मजदूर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। और श्रमिक यूनियन के  9 प्रत्याशी 
क्रमवार (1) एस वेंकट स्वामी (2) रमेश गुलाब (3) अंजय कुमार निगम (4) रमाकांत साहू  (5) रवि कुमार (6)राम रतन यादव (7) चैन सिंग राजपूत (8) सिडनी जार्ज कनिंग (9) संजीव कुमार दास की जीत हुई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें