Pages

रविवार, 2 अक्तूबर 2022

Communism जिसे वामपंथ, लेफ्ट आदि कई नामों से जाना जाता है, एक ऐसी विचारधारा जिसने दुनिया के कई राष्ट्रों को तथाकथित समानता की क्रांति के नाम पर रक्तरंजित किया।


Communism जिसे वामपंथ, लेफ्ट आदि कई नामों से जाना जाता है, एक ऐसी विचारधारा जिसने दुनिया के कई राष्ट्रों को तथाकथित समानता की क्रांति के नाम पर रक्तरंजित किया।

जिसने क्रूरता की पराकाष्ठा को लांघ कर वर्षो तक बर्बरता की।

जो स्वभाव बदलकर क्षद्म रूप में भारत समेत कई और लोकतांत्रिक राष्ट्रों को आज भी खोखला करने पर आमादा है

प्रधानमंत्री मोदी क्यूं इन्हें टुकड़े - टुकड़े गैंग कहते हैं,
क्यों इन्हें देश विरोधी या विभाजनकारी शक्तियों की श्रेणी में रखा जाता है ?

इनके कुकृत्यों की पड़ताल कर, विश्व भर में कम्युनिस्टों द्वारा किए 100 बड़े नरसंहारों, अत्याचारों, घटनाओं को आपके समक्ष तथ्यात्मक रूप से लाने के लिए

100 Sins of Communism 
वामपंथ के 100 अपराध
की यह साप्ताहिक श्रृंखला हमने शुरू की है।

आज तीसवीं कड़ी

कृपया आप अपने विचार और सुझावों से हमें अवश्य अवगत कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें