दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 7/10/2022 के प्रातः 08:00 बजे से दिनांक 08.10.2022 के प्रातः 08:00 बजे तक रेल्वे लेवल कॉसिंग गेट नं0 479 943/8-10 में पटरी मरम्मत संबंधी कार्य प्रारंभ होने से मार्ग बाधित / बंद रहेगा, इस रास्ते से डोंगरगढ़ की ओर सफर करने वाले एवं आमगांव गोंदिया एवं आसपास के क्षेत्र में सफर करने वाले आम नागरिकों, माल वाहकों एवं जनसामान्य को सूचित किया जाता है, कि उक्त तिथि एवं समयावधि में आवागमन / गणत्वय के लिये बड़े वाहनों के लिये बागरेकसा मार्ग की ओर से एवं छोटे दुपहिया वाहन एवं पैदल यात्रा हेतु बोरतलाव फारेस्ट नाका चौक के पास रेल्वे कासिंग गेट की ओर से बोरतलाव बस्ती की ओर से जाने वाले परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।
यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुगम बनाने आम जनता से अपील है।
सूचना प्रेस विज्ञप्ति द्वारा-थाना प्रभारी,
पुलिस थाना बोरतलाव
जिला राजनांदगांव(C.G.) ने जारी की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें