Pages

बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

चर्च के आगे रेलवे क्वाटर से नगदी और चांदी के जेवर पर हाथ साफ किया अज्ञात चोरो ने.

डोंगरगढ़- इन दिनों धर्मनगरी में चोरी चकारी की घटना से पुलिस पेट्रोलिग पर सवाल खड़े करने लगे है. एक ओर तो पुलिस अपराध के रोकथाम के लिए गाँव गांव में अभियान छेड़ लोगों को अपराध के खिलाफ लड़ने की गुर सिखा रही है वही नगर सहित शहरों लगातार हो रह चोरियों के बाद अपराधी कानून की गिरफ्त से बाहर है. बताया जाता है कि धर्मनगरी में 6 माह के अंतराल में लगभग 50 घरों से व इतने ही बाइक चोरी हो चुकी है परंतु पुलिस को अभी तक कुछ चोरियों के चोरो को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है, बाकी केस अनसुलझे है? इसी कड़ी में जानकारी में सामने आया कि सुलभ शर्मा एसएनटी विभाग के रेलवे चौक के चर्च के आगे रेलवे के क्वाटर नंबर 02 से 17 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे के बाद अज्ञात लोगों के द्वारा घर के अंदर घुस कर नगदी 1500 सौ रु व चांदी का कीमती जेवर पर हाथ सफा कर दिया गया है. बताया जाता है कि 17 की रात सुलभ कुछ कारण से बाहर थे व बाजू के क्वाटर में पोताई का काम कुछ लड़के काम कर रहे थे. 

पुलिस ने शिकायत ले अज्ञात चोरो के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में ले चोरो की तलाश तेज कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें