Pages

रविवार, 30 अक्टूबर 2022

धान खरीदी की अव्यवस्था एवं सहकारी सोसायटीयों के बोर्ड की बहाली कर चुनाव कराने बाबत राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा सहकारिता प्रकोष्ठ

     भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ एवं किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में 31 अक्टूबर को महामहिम राज्यपाल को जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशीकांत द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाजपा और किसानों के दबाव में तथा विधानसभा चुनाव को सन्निकट देखकर कांग्रेस सरकार ने 1 नवंबर से धान खरीदी करने की घोषणा भले ही की है लेकिन धान उपार्जन केंद्रों का अवलोकन करने पर जो जानकारी प्राप्त हुई है वह चौंकाने वाली है ।उपार्जन केन्द्रों में किसी भी प्रकार की तैयारी अभी तक नहीं हुई है। फड़ की साफ सफाई, डानेज हेतु कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही सहकारी सोसायटीयों के समिति प्रबंधक गण धान खरीदी से अपने को पृथक कर लिये है। फिर भी उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।इससे ऐसा प्रतीत होता है कि 1 नवंबर से धान खरीदी के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं है। साथ ही सहकारी सोसायटीयों का अवैधानिक ढंग से कार्यकाल समाप्त करके प्राधिकृत अधिकारी की जो नियुक्ति की गई है वह भी नियम विरुद्ध है। इन्हीं सब विषयों को लेकर पूरे प्रदेश में जिलाधीश के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें