डोंगरगढ़ शहर के प्रतिष्ठित परिवार भूली भाई तराने , स्वर्गीय नत्थू लाल तराने के पुत्र कृष्ण कुमार तराने गवते का कल 24 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो गया कृष्ण कुमार तराने पुष्प कुमार तराने, हर्ष तराने के पिता थे एवं कांग्रेसी नेता रामजी तराने मोहन तराने महेश तराने के भाई थे कल उनका अंतिम संस्कार स्थानी जेल रोड स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ अंतिम संस्कार में नगर के गणमान्य एवं समाजसेवी उपस्थित थे शोक सभा में समाज व विश्व जागृति मिशन व कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य उपस्थि थे मृत आत्मा को शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें