Pages

शनिवार, 22 अक्तूबर 2022

● दीपोत्सव पर्व पर 11,111 दीपों से जगमगाया का महावीर तालाब ● हनुमान भक्त मलिन बस्तियों में करेगे दीप,फटाके वितरण



हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान भक्त युवा समिति के तत्वाधान में दीपोत्सव पर्व का आयोजन दिनांक 23 अक्टूबर को संध्या 6:00 बजे महावीर मंदिर प्रांगण में संपन्न किया जाएगा जिसमे 11,111 दीपों से जगमगाये गा प्रांगण साथ ही आकर्षक रंगोली बनाई जाएगी साथ ही संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा इस वर्ष यह आयोजन का 5वां वर्ष पूर्ण होने जा रहा है जिसमे आप सभी नगर वासी सादर आमंत्रित है समिति ने बताया कि दीप का क्रय समिति द्वारा कुम्हारों व स्वसहायता को प्रोत्साहन करते हुए किया जाएगा। 

दीपावली के अग्रिम शुभ अवसर पर मलिन बस्तियों में जाकर निःशुल्क दीप तेल,बत्ती व बच्चो को फटाके वितरण किया जाएगा समिति का यह उद्देश्य है दीपावली का पर्व सब के साथ मिलकर जुलकर खुशियां बाटे।

हनुमान भक्तो ने नगर वासियों से अपील की है की देशहित में ही वस्तु का क्रय करे कुम्हारों व स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित मिट्टी के दिये का उपयोग करे व एक चीज का विशेष ध्यान रखे देवी देवताओं के चित्र वाले फटाके न फोड़े अन्य लोगो को भी जागरूक करे।

इस नेक कार्य में यदि आप सहयोग (दीप,तेल,बत्ती या आर्थिक) करना चाहते है तो संपर्क करे।
9109896424, 7898295101, 6232423233, 8770279665

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें