Pages

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे दैनिक वेतन भोगी हारून मानिकपुरी




महेन्द्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ - छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी के संभाग उपाध्यक्ष हारुन मानिकपुरी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि समय पर वेतन, श्रमायुक्त दर से वेतन, विभागीय मदद से वेतन एवं जन घोषणा पत्र अनुरुप नियमितीकरण की मांग दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शासन प्रसाशन से लम्बे समय से लगातार कर रही है उसके बाद भी जन दीवाली पर्व पर भी वेतन नहीं मिल पा रही है वहीँ हड़ताल अवधी का वेतन का भी कोई अता पता नहीं है। गौर करने वाली बात ये है कि जब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हड़ताल पर थे तब वन विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा धरना स्थल पर आकर भरोसा दिलाया कि दैनिक वेतन भोगियों के सभी जायज मांगों को शासन तक जल्द से जल्द रखा जाएगा कहकर हड़ताल तो स्थगित कराया पर अभी तक कोई भी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया है।संभाग उपाध्यक्ष हारुन मानिकपुरी ने शासन प्रसाशन को पत्र लिखकर दिवाली पर्व पर दैनिक वेतन भोगियों को वेतन दिलाने की मांग की है ताकी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के घर भी दिवाली की दीप जल सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें