Pages

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

आंदोलन की चेतावनी के बाद महतारी एक्सप्रेस पहुंची लाल बहादुर नगरक्षेत्र की समस्या का समाधान विधायक नहीं आंदोलन हो गया है अब - हेमलाल वर्मा


..14 माह पहले लाल बहादुर नगर अस्पताल से बंद करके जिस महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस 102 को मानपुर मोहला भेज दिया गया था, जिसे 15 दिनों में वापस लाए नहीं तो आंदोलन की चेतावनी हमने 07 अक्टूबर को दिया था और देखिए आंदोलन का डर और जनता के ताकत का नतीजा मात्र 10 दिनों के अंदर 17 अक्टूबर को शाम 05 बजे लाल बहादुर नगर अस्पताल पहुंचा ,जिसका स्वागत अस्पताल के स्टाफ के साथ साथ क्षेत्र के भाजपा जनप्रतिनिधियों ने किया। जो 14 माह में वापस नहीं आया था जिसके लिए विधायक और कलेक्टर सर के पास यहां के सरपंच जो ब्लाक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष हैं वह विगत एक वर्ष से जा रहे थे , यहां के डाक्टरों के द्वारा कई बार पत्राचार किया गया परंतु 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस नहीं पहुंचा मात्र 10 दिन के अंदर ही महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस वापस आना यह दर्शाता है कि जब तक आप आंदोलन नहीं करोगे,जनता का डर नहीं दिखाओगे इस सरकार में कुछ नहीं होने वाला। हमने एक छोटा सा प्रयास किया और माता बहनों को जो प्रसव पीड़ा के समय एंबुलेंस नहीं मिलने पर प्राइवेट गाड़ी लगाकर ले जाना पड़ता तकलीफों का सामना करना पड़ता था उससे निजात मिलेगा हमारा प्रयास सफल रहा आज लगातार लाल बहादुर नगर क्षेत्र की जनता ने बता दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए अब विधायक नहीं आंदोलन करने से होगा चाहे आप किसानों के खेत में बिजली पोल लगाने का मामला हो ,फसल बीमा का मामला हो या नए तहसील का उद्घाटन हो और अब महतारी एक्सप्रेस हो आखिर इन सभी समस्या का समाधान के लिए क्षेत्र वासियों ने पहले विधायक दलेश्वर साहू को लगातार अवगत करवाया यहां तक क्षेत्र के कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने भी विधायक से निवेदन किया परन्तु समाधान नहीं हुआ इस पर किसान नेता हेमलाल वर्मा ने कहा कि सत्ता का नशा ऐसा चढ़ा की इन सब मामलों पर विधायक की सक्रियता तब नजर आई जब जनता आंदोलन के लिए बाध्य हुई और आखिर कार क्षेत्र वासियों का हर आंदोलन सफल हुआ सरकार को जनता के आंदोलन के सामने झुकना पड़ा.. इसके लिए भाजपा के सभी साथियों, ग्रामवासियों एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने साथ कंधा से कंधा मिलाकर हमारा साथ दिया जिनके माध्यम से हमारे बातों को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में आसानी हुई इन सभी आंदोलन मेे प्रमुख रूप से किसान नेता हेमलाल वर्मा,देवेन्द्र साहू,नोबल साहू,श्रीमती पुष्पलता वैष्णव जनपद सदस्य,घनश्याम वैष्णव,राज ताम्रकार,चेतन साहू, भोज वर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष,देवेन्द्र यादव,रामाधार ओझा,कुशल साहू ,प्रमोद वर्मा और पीताम्बर सिन्हा की सक्रियता रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें