Pages

शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

आदिवासी समाज ने किया चक्काजामभाजपा भी रही साथ32%आरक्षण की है मांग

- भाजपा के साथ आदिवासी समाज ने नेशनल हाईवे में किया चक्काजाम,32 प्रतिशत आरक्षण को लेकर किया प्रदर्शन -- भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के साथ सर्व आदिवासी समाज 32 प्रतिशत आरक्षण को लेकर आज से मुम्बई - हावड़ा नेशनल हाइवे में चक्काजाम किया,आदिवासी समाज प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.प्रदेश सरकार पर आरक्षण छीनने का आरोप लगाते हुए आदिवासी समाज द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है,समाज का कहना है कि उनका हक़ उन्हें वापस दिया जाए,जब तक यह नहीं होगा प्रदर्शन उग्र होते जाएगा, 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक ग्राम संपर्क अभियान चलाकर जनजाति समाज के द्वारा आरक्षण में किए गए कमी को बढ़ाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मध्य बस्तर और सरगुजा संभाग की कांग्रेस के जनजाति विधायकों के निवास कार्यालय में प्रदर्शन करके घेराव किया जाएगा. दीपावली के बाद भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ब्लॉक स्तर पर बाइक रैली निकालेगी. आदिवासी समाज का कहना है कि जब तक 32 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन चलता रहेगा,प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने बताया कि  बीते दिनों प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामी के चलते आदिवासियों का 32% आरक्षण छीनकर 20% कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया जहां किसी समुदाय से उनका आरक्षण छीना गया हो. छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों की हितों पर लगातार कैंची चला रही है.इसके कुछ ही दिन बाद ही बस्तर, सरगुजा और बिलापुर में तीसरी और चौथी श्रेणी की नौकरियों में जो स्थानीय आरक्षण रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2012 से देना शुरू किया गया था उसे भी छीनने का आदेश इस भूपेश सरकार ने जारी कर दिया है. इससे पूर्व जनजाति वर्ग के सरकारी कर्मचारियों के पदोन्नति में आरक्षण के अधिकार को भी भूपेश बघेल सरकार ने खत्म कर दिया है.,उन्होंने कहा कि आगे प्रदर्शन और उग्र होगा।
वीडियो देखे 
https://youtu.be/WZLcIBKAe3s

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें