**
- ग्राम हीरापुर के प्रधान हेमलाल वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के दिन हीरापुर में गौरी गौरा युवा उत्सव समिति के द्वारा एक दिवसीय रात्रिकालीन रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन सफालता पूर्ण संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं वर्तमान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मधुसूदन यादव और भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने अपने संबोधन में गांव वालों को दिपावली और गोवर्धन पूजा का बधाई दिया और गांव वालों का आभार व्यक्त किया। रात्रिकालीन रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता में सामुहिक में प्रथम - आदिवासी बस्तरिया डांस दर्राबांधा ,युगल में प्रथम- जय मां बम्लेश्वरी डांस ग्रुप पिपारिया, एकल में श्रीमती पिंकी बंजारे डोंगरगांव इसके अलावा बहुत सारे क्षेत्र के डांस ग्रुपों को इनाम दिया गया । सभी अतिथियों का हेमलाल वर्मा एवं समिति के युवाओं द्वारा मोमोंटो श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया इसके बाद आयोजन के संयोजक एवं संरक्षक हेमलाल वर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी हमारे गांव आने का न्योता दिया । कार्यक्रम में जननायक पूर्व सांसद वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा परम आदरणीय श्री मधुसूदन यादव जी,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष परम आदरणीय श्री भरत लाल वर्मा जी, परम आदरणीय डां. निरेन्द्र साहु जी,परम आदरणीय श्री रविन्द्र अग्रवाल जी, आदरणीया श्रीमती पुष्पलता घनश्याम वैष्णव जी, आदरणीय देवेन्द्र साहु जी, आदरणीय मनोहर यादव जी, आदरणीय रमेश सोनवानी जी, आदरणीय भागवत साहु जी, आदरणीय रामाधार ओझा जी, आदरणीय जीवन वर्मा जी, आदरणीय मनोज नेताम जी, आदरणीय ढालचंद मेश्राम जी, आदरणीय अशोक वर्मा जी,आदरणीय जसबीर चौहान जी, आदरणीय पुरानिक साहु जी, आदरणीय जय कुमार सिन्हा सर जी, आदरणीय राजेन्द्र साहु सर जी, आदरणीय रामलाल चंद्रवंशी सर जी, आदरणीय ललित पटेल जी, आदरणीय भूपेंद्र वर्मा जी, भाई परमानन्द वर्मा जी, भाई थानसिंग ठाकुर जी, भाई द्वारका वर्मा जी, भाई चंदन साहु जी, भाई किशोर वर्मा जी, श्री ढेलू वर्मा जी,शत्रुहन वर्मा जी, जगदीश वर्मा जी, विष्णु वर्मा जी एवं गौरी गौरा युवा उत्सव समिति के सभी सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आप सभी का हम हृदय से आभार धन्यवाद व्यक्त करते हैं आप सभी का आशीर्वाद सहयोग मार्गदर्शन मुझे हमेशा मिलता रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें