महेंद्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ धर्मनगरी में दीपावली के पर्व को शहर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते पूजा पाठ के साथ घर पर ही रह कर मनाया गया था ।दो वर्षों के बाद इस वर्ष दीपावली पर्व में बाजार में रौनक दिखाई दी और लोगो ने जम कर खरीददारी की वही दीपावली के अवसर पर घरों को खूबसूरत रौशनी और रंगोली बना कर सजाया गया जयस्तंभ चौक में ( कृष्ण मीरा ) की रंगोली बनाई गई वही ठेठवार पारा में दीपेन्द्र गोमास्ता ने (राधा कृष्ण) की रंगोली बनाई और भगतसिंह चौक पर (लता मंगेशकर) की रंगोली बनाई गई थी । रंगोली को लोगों ने खूब सराहा । लोगों ने भारी उत्साह के साथ दीपावली त्यौहार का आनंद लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें