Pages

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2022

अवैध शराब विक्रय पर डोंगरगढ़ पुलिस को सख्त कार्यवाही अवैध शराब विक्रय करने वाले पर रखी जा रही है पैनी निगाह...

 

डोंगरगढ़ 


. दिनांक 27/10/2022 को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरणो पर कार्यवाही कर दोनो आरोपीयों को भेजा गया जेल।

* गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी की जा चुकी है आबकारी एक्ट की कार्यवाही W आरोपीयों से अंग्रेजी शराब (जम्मू स्पेशल सिंडीकेट शीस्की) 16 बोतल कुल मात्रा 12 बल्क लीटर जुमला किमती 6400/-रूपये को किया गया जप्त

आरोपीगण 1. हरिचंद मंडावी पिता रामदयाल मंडावी उम्र 24 साल साकिन कल्याणपुर थाना

डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ०म० ) विलोकी लहरे पिता राजाराम तहरे उम्र 28 साल सावन कल्याणपुर थाना डोंगरगढ़ जिला 2.

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अक्षक श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के दिशानिर्देश पर अवैध शराब विक्रय पर अनुश लाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 27.102022 को थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों एवं शहर में अवैध रूप से शराब कर रहे है कि सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी दोंगरगढ़ के नेतृत्व में थाना स्टाप का अलग-अलग टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर रवाना किया गया।

सूचना तस्दीक पर आरोपी 1. हरिचंद मंडावी पिता रामदयाल मंडावी उम्र 24 साल सामिन कल्याणपुर थाना होंगरगढ़ का ग्राम कल्याणपुर अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश करते पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 08 बोतल जम्मु स्पेशल अंग्रेजी कुल 06. बल्क लीटर कीमत 3200/-रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 782 / 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट एंव आरोपी 2. त्रिलोकी लहरे पिता राजाराम शहरे उम्र 28 साल साकिन कल्याणपुर थाना डोंगरगढ़ के द्वारा ग्राम बेलगांव हाई स्कूल के सामने मेन रोड किनारे अवैध रूप से शराब रख कर साधन का इंतजार कर रहा था जिनके करने से 08 बोतल सिंडीकेट व्हीस्की अंग्रेजी शराब 6.000 एक लीटर कीमती 3200 /- रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 781/22 पारा 34 (2) आपकारी एक्ट की कार्यवाही कर दोनों आरोपियो को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर उप जेल डोगरगढ़ भेजी गयी है।

उक्त कार्यवाही में सउनि आर० के० अनंत, प्र0आर0 501 अजीत टोप्पो, आर० 1414 चंद्रकांत सोनी, आर. 345 लक्ष्मी मंडावी, आर0 851 अर्जुन अजगले, आर0 985 प्रताप सिंह, आर0 171 गजेन्द्र भारद्वाज, आर.1430 भूपेन्द्र कवर की भूमिका सराहनीय रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें