Pages

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

डॉ. आंबेडकर क्रांतिकारी विचार मंच का किया गया गठन


महेन्द्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ -धम्म चक्र परिवर्तन दिवस के अवसर पर शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभवंतित एवं बाबासाहेब के विचारों से चलकर सामाजिक बदलाव लाने वाले महिला पुरुषों का सम्मान करना नशा मुक्ति आंदोलन एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पीएससी यूपीएससी की परीक्षाओं के लिए मदद करना एवं स्कॉलरशिप दिलाना. नशा मुक्ति आभियान. बाल विवाह रोकथाम. के उद्देश्य से क्रांतिकारी विचार मंच का गठन कर पदाधिकारी बनाया गया जिसमें नलिनी मेश्राम संयोजक. एसजी मेश्राम वरिष्ठ सलाहकार. एवं डॉ आंबेडकर क्रांतिकारी विचार मंच के अध्यक्ष दैहान मुढ़ीपार निवासी राकेश वर्मा को बनाया गया. उपाध्यक्ष विक्की रामटेके. महेश बोरकर .निकिता गुप्ता .नंदनी साहू .सचिव चंद्रशेखर बोरकर .वैशाली ला उतरे. कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा ढारा.सह सचिव उमा कांत साहू पटपर .लीना देवांगन मेढा .सभी सदस्यों के सर्व सहमति से पदाधिकारी का चयन किया गया जिसमें मानसी वर्मा . राजाराम सिन्हा राजाराम सिन्हा. ग्राम भंडार पुर करेला संदीप नेताम .भंडार पुर मौसम कुंभलवार. डोंगरगढ़ यशस्वी यादव परशाही मुढ़ीपार पर अकरम बेक सड़क चिरचारी .अनवर बेग .सड़क चिरचारी दीपशिखा सेन. बधियाटोला आशीष मेश्राम. कल्याणपुर. एवं समस्त सदस्यगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें