सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा.विद्यालय डोंगरगढ़ की पूर्व छात्र बहन जयश्री उइके पिता सीताराम उइके माता श्रीमती सत्यभामा ने JEE Advance की परीक्षा उतीर्ण कर आई आई टी भुनेश्वर उड़ीसा में मेकेनिकल ब्रांच में प्रवेश लिया है जयश्री प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही हैं इन्होंने कक्षा अरुण से अष्टम की पढ़ाई शिशु मंदिर में की कक्षा 9वीं में अध्ययन रत रहते हुए इनका चयन प्रयास विद्यालय रायपुर के लिये हुआ 12वी तक पढ़ाई हिंदी माध्यम से ही की एवं राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जे ई ई एडवांस की तैयारी कर परीक्षा दी जिसका परिणाम हम सब को गौरवान्वित करने वाला रहा आई आई टी भुनेश्वर के लिये चयन हुआ,सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगढ़ की ओर से बहन जयश्री एवं पूरे परिवार को कोटि कोटि बधाई ,इसके पहले बड़ी बहन का एम बी बी एस में चयन हुआ था,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें