पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान एवं अवैध गतिविधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के दिशा-निर्देशानुसार थाना प्रभारी छुरिया राम अवतार धु्रव के मार्ग दर्शन मंे लगातार अवैध कार्यवाही में संलिप्त लोगों पर लगातार कार्यवाही कर लगाम लगाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत दिनांक- 30.10.2022 को मुखबीर सूचना पर चिचोला प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर द्वारा अपने पुलिस टीम के साथ छुरिया मोड़ ग्राम बापूटोला के पास नागपुर की ओर से आ रही आयशर वाहन क्र0- एमएच 40 बीजी 2309 को रोककर चेक किया गया जिसमें बिना कागजात अवैध रूप से कुल- 1858000/-रू0 का तम्बाकु एवं पान मसाला मिला जिसके संबंध में चालक विक्रांत तिरपुड़े पिता अशोक तिरपुड़े उम्र- 28 साल निवासी साल्हेबरडी, थाना डिगोरी, साकोली जिला भण्डारा (महा0) से पुछताछ करने पर नागपुर में एक वाहन द्वारा लाकर देने पर अपने वाहन में लोड करना बताया। वाहन चालक द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर धारा- 102 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर वाहन एवं उसमें लोड माल को जप्त कर माल मालिक का पता तलाश किया जा रहा है।
जप्तशुदा माल का विवरण-
01. 05 नग सफेद रंग के बोरी मे बागबान तम्बाखू , जिसके प्रत्येक बोरी मे 02 कार्टून, प्रत्येक कॉर्टून मे 40-40 डिब्बा व 200-200 ग्राम भरी हुई, प्रत्येेक डिब्बा तम्बाखू की कीमत 880/- एक बोरी में 80 डिब्बा ,जुमला 10 कार्टुन मे 400 डिब्बा ,किमती 352000/रुपये व 80 किलोग्राम
02. 15 नग सफेद रंग के बोरी मे सिग्नेचर पान मसाला , जिसके प्रत्येक बोरी मे 12-12 बैग भरी हुई, प्रत्येक बोरी मे 15 पैकेट ,प्रत्येक पैकेट की किमती 320/ रूपये जुमला 180 बैग, कुल 180 बैग में 2700 पैकेट भरी हुई ,किमती 864000/रूपये
03. 05 नग सफेद रंग के बोरी मे बागबान तम्बाखू, जिसके प्रत्येक बोरी मे 02-02 कार्टून, प्रत्येक कॉर्टून मे 20-20 पैकेट भरी हुई, प्रत्येक पैकेट की कीमत 2000/-रूपये जुमला 10 कार्टुन मे 200 पैकेट, किमती 4,00,000/रूपये
04. 05 नग सफेद रंग के बोरी मे बागबान तम्बाखू , जिसके प्रत्येक बोरी मे 06-06 नग थैला भरी हुई ,प्रत्येक थैला की कीमत 5400/- रूपये व प्रत्येक थैला का मात्रा 04 कि0.ग्रा0, जुमला 30 थैला, किमती 162000/-रूपये, मात्रा 120 कि0ग्रा0
05. 05 नग सफेद रंग के बोरी में जेड ब्लेक तम्बाखू जिसके प्रत्येक बोरी में 80 पैकेट भरी हइ, जुमला 400 पैकेट प्रत्येक पैकेट की कीमत 200/- रूपये जुमला कमती 80,000/- रूपये जुमला कीमती 18,58,000ः00 रूपये
06. 120 सफेद बोरी मे दुल्हन ब्रांड मुरमुरा (मुर्रा) प्रत्येक बोरी मुर्रा की कीमती 40/-रूपये कीमती 4,800/- रूपये
07. घटना मे प्रयुक्त वाहन .आईसर क्र. एम.एच. 40 बी.जी. 2309 कीमती 8,00,000/- रूपये
08. वाहन .आईसर क्र. एम.एच. 40 बी.जी. 2309 आर.सी. बुक
कुल जुमला कीमती 26,62,800/- रूपये
उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0- 89 संजय चौधरी, प्र0आर0- 122 रोहित कुमार पडोटि, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू, आरक्षक- 1343 आषीष मानिकपुरी, आर0- 913 हेमन्त सुर्यवंशी, आर0 1741 लीलाधर मंडलोई, आर0- 1277 प्रभाकर का विषेष योगदान रहा।