Pages

सोमवार, 7 नवंबर 2022

दिग्विजय कॉलेज में SBCC पर इंटर्नशिप प्रारंभ .. #abccg #यूनिसेफ

राजनांदगांव, 5 नवंबर 2022 । अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन के तत्वावधान में दिग्विजय डिग्री कॉलेज राजनांदगांव परिसर में SBCC पर इंटर्नशिप प्रारंभ किया गया। इस हेतु एक प्रतियोगी परीक्षा लिया गया। उनकी लेखन क्षमता जानने हेतु अतरिक्त लेखन प्रतियोगिता भी हुई।
कार्यक्रम को अलायन्स के दुर्ग जोन प्रमुख सह श्रीजन सामाजिक संस्था डायरेक्टर शरद श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज के छात्र छात्राओं को सामाजिक व्यवहार परिवर्तन एवं संचार का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें चयनित विद्यार्थियों को जोन के अंतर्गत कार्यरत एनजीओ से संबद्ध किया जाएगा। 
मौके के कॉलेज के प्राचार्य प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर, एचओडी श्री मंडावी, प्राध्यापिका सुश्री ललिता साहू सहित सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद थें।
#EveryVoiceMatters #SBCC 
UNICEF India

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें