Pages

बुधवार, 9 नवंबर 2022

आंदोलन की चेतावनी देने पर प्रशासन हरकत में - हेमलाल वर्मा...


लाल बहादुर नगर तहसील को लेकर भाजपा नेता हेमलाल वर्मा अपने साथियों के साथ क्षेत्रिय विधायक दलेश्वर साहु एवं शासन प्रशासन के ऊपर लगातार हमलावर है, डेढ़ साल बाद भी तहसील शुरू नहीं होने पर लगातार ज्ञापन देने से लेकर चक्काजाम आंदोलन तक का सफर शुरू हुआ इसके साथ ही तहसील कार्यालय शुरू हुआ। 04 नवंबर को हेमलाल वर्मा और उनके साथीयों के द्वारा तहसील कार्यालय का दौरा किया इसी बीच वहां समय पर कार्यालय नहीं खुलने एवं अधिकारी कर्मचारी की भारी कमी के बीच मात्र 03 स्टाप के द्वारा पुरा तहसील का कार्य चल रहा था , आनलाईन पोर्टल में लाल बहादुर नगर का नाम नहीं था,ग्रेड 02 (रीडर) इंद्रकुमार साहु का ट्रांसफर लाल बहादुर नगर होने के बाद भी वह एक महिने से डोंगरगढ़ में ही सेवा दे रहा था। इन सभी मुद्दों को लेकर भाजपा किसान नेता हेमलाल वर्मा ने सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन तक यह बात पहुंचाया और कर्मचारी की नियुक्ति नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दिया , इसके तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आया और 04 नवंबर शाम को ही लाल बहादुर नगर तहसील का नाम आनलाईन पोर्टल में दर्ज हो गया ,07 नवंबर सोमवार को ही इंद्रकुमार साहु (रीडर) डोंगरगढ़ से लाल बहादुर नगर में ज्वाइनिंग ले लिया, इसके साथ ही साथ दुसरे दिन से कार्यालय सुबह 10 बजे खुलना शुरू हो गया, राष्ट्रगान गाया जा रहा है और जानकारी मिला है कि कलेक्टर साहब ने एक कम्प्यूटर आपरेटर की नियुक्ति आज कर दिया है एक दो दिन में लाल बहादुर नगर तहसील कार्यालय पहुंच जाएगा। भाजपा किसान नेता हेमलाल वर्मा ने कहा कि हम हर चीज के लिए विरोध नहीं करना चाहते लेकिन क्षेत्र में जो भी कमी रहेगा या जो भी ग़लत होगा हम उसका विरोध जरूर करेंगे और जरूरत पड़ने पर क्षेत्र के जनता के लिए आंदोलन और चक्काजाम भी करेंगे। हम यही चाहते हैं कि लाल बहादुर नगर तहसील कार्यालय में सभी कार्य अच्छा से हो और बाकी जो कर्मचारी की कमी है उसे जल्दी से जल्दी भरा जाए यही निवेदन हम शासन प्रशासन से करते हैं। हेमलाल वर्मा ने सभी साथियों का आभार जाताया जिसने इस तहसील कार्यालय आंदोलन में साथ रहा और सहयोग किया जिसमें प्रमुख रूप से देवेन्द्र साहु, रामाधार ओझा,शालु ताम्राकार,चेतन साहु, घनश्याम वैष्णव,नोबल साहु,ढालचंद मेश्राम,बोधी साहु, गिरवर साहु,मनोज कांडे, भुषण निषाद, देवेन्द्र यादव,कुशल साहु, संतोष बंजारे,पवित साहु,पकालू देवांगन, सुनील यदु, ज्ञानचंद वर्मा,तेजलाल वर्मा, अशोक वर्मा, श्रीमती उषा यदु, रोशन साहु,उत्तम साहु,मेधनाथ साहु,पिताम्बर सिन्हा,रेवाराम सिन्हा के साथ साथ लाल बहादुर नगर एवं क्षेत्र के ग्रामवासियों का हम हृदय से धन्यवाद आभार व्यक्त करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें