बुधवार, 9 नवंबर 2022
दैनिक वेतन भोगियों की दुविधा दूर करे सरकार- हारुन मानिकपुरी..
छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जो दशकों से विभिन्न विभागों में निष्ठा पूर्वक लगाकर कार्य करते हुए नियमितीकरण की मांग पूर्वर्ती सरकार से पत्रचार,रैली,धरना प्रदर्शन एवं कई माध्यम से अब तक कर रहे है। जिसके फलस्वरुप सामान्य प्रशासन विभाग जो मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के पास हैं के द्वारा सभी विभागों से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, संविदा,अनियमित कर्मचारियों की जानकारी मांगी है ,जिसके बाद विभाग प्रमुखों द्वारा पांच बिंदु में जानकारी मांग कर एक प्रकार से छंटनी का कार्य कर रही है। क्योंकि सभी विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भर्ती प्रक्रिया के तहत कार्य पर नहीं रखा गया है।बल्कि कार्य की उपलब्धता एवं पद स्वीकृति के आधार पर एक से तीस साल तक विभिन्न विभागों में लगातार कार्य कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि विभागों के निचले कार्यालयों से जानकारी सही भेजी जा रही है जिसे सभी विभागों के प्रमुख सचिवों के कार्यलयों में भारी भरकम छंटनी करने का अंदेशा लगाया जा रहा है छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के संभाग उपाध्यक्ष हारुन मानिकपुरी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से एवं छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री गण ,विधायक गणों से दैनिक वेतन भोगियों के हितों को ध्यान में रखकर नियमितीकरण की लाभ दिलाने की मांग की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें