Pages

रविवार, 6 नवंबर 2022

थाना मोहगांव क्षेत्र के ग्राम नर्मदा-जीराटोला मेनरोड पंडरी पखना पहाडी मुख्यालय के पास सड़क से 20 मीटर अंदर झाडियों के पीछे मिला अज्ञात पुरुष का शव।


1- थाना मोहगांव क्षेत्र के ग्राम नर्मदा-जीराटोला मेनरोड पंडरी पखना पहाडी मुख्यालय के पास सड़क से 20 मीटर अंदर झाडियों के पीछे मिला अज्ञात पुरुष का शव।

2- शव अधजली अवस्था में पाया गया।

3- मृतक डालर कंपनी का अंडर वीयर पहना था, जो अधजली हालत में मिला।

मामले का विवरण- इस प्रकार है कि थाना मोहगांव जीराटोला मोड के पास मुख्य सडक से 20 मीटर अंदर झाडियों में एक अज्ञात शव पुरुष अधजली हालत में मृत अवस्था पर मिला है मौके पर उपस्थित ग्रामीणों एवं राहगीरों से उक्त मृतक की पहचान करायी गई किन्तु मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर मर्ग क्रमांक 12/2022 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर शव की शिनाख्तगी हेतु सुरक्षार्थ के लिये अस्पताल में रखवाया गया है। जानकारी होने पर निम्न दिये गये नंबर पर संपर्क करें।
 

थाना प्रभारी, मोहगांव 7000682143
पुलिस अनु0 अधिकारी,गंडई 9479192135

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें