Pages

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

धान उपार्जन केंद्र रेंगाकठेरा में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ....

 
भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने सेवा सहकारी समिति कोलिहापुरी के उपकेंद्र रेंगाकठेरा धान उपार्जन केंद्र पहुंचकर धान खरीदी का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम सोसाइटी के संचालक मंडल के सदस्यों के साथ कांटा बाट तराजू की पूजा अर्चना कर किसानों के द्वारा लाए गए धान को तौल कर धान खरीदी का शुभारंभ किया । श्री द्विवेदी ने बताया कि आधी अधूरी तैयारी के बीच प्रदेशभर में धान की खरीदी तो प्रारंभ कर दी गई किंतु सहकारी समितियों के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अड़े रहने के कारण अधिसंख्य खरीदी केंद्रों में फड़ की साफ-सफाई , डनेज भूसा ,बरदाना की व्यवस्था तथा किसानों के पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार सोसायटी के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में कहीं किसानों के नाम को शून्य घोषित कर दिया गया तो कहीं नाम ही गायब कर दिया गया है ।इन तमाम अव्यवस्थाओं के चलते पूरे प्रदेश में धान खरीदी बाधित हो रही है। श्री द्विवेदी ने जानकारी दी कि सोसायटीओं को धान खरीदी प्रारंभ किए जाने के पूर्व में तैयारी के लिए जो अग्रिम राशि दी जाती थी, वह भी मार्कफेड द्वारा नहीं दी गई है। जिससे कर्मचारियों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। *टोकन तुम्हर हाथ एप* के द्वारा टोकन काटने के समस्याओं का भी जिक्र कर बताया कि इसमें भी कई खामियां नजर आ रही हैं जिससे बड़े किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसके भी सुधारे जाने की जरूरत है। श्री द्विवेदी ने केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में ₹100 प्रति क्विंटल की दर से धान की दर में बढ़ोतरी होने के कारण सामान्य धान ₹2040 प्रति क्विंटल एवं पतला धान ₹2060 प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है । श्री द्विवेदी ने बताया कि 2018 में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई उस समय धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य₹ 1550 प्रति क्विंटल था ।आज केंद्र सरकार ने बढ़ाकर ₹2060 प्रति क्विंटल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर दिया है। अर्थात ₹500 प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी हुई है।अतः भूपेश सरकार को उनके वायदे के मुताबिक ₹3000 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी किया जाना चाहिए। धान खरीदी के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से सोसाइटी के अध्यक्ष समन लाल वर्मा , संचालक सदस्य प्रदीप शर्मा ,पन्नालाल वर्मा, लकेश्वर साहू ,किसान गण लोमस वर्मा नेतराम वर्मा, ओकार वर्मा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें