Pages

रविवार, 6 नवंबर 2022

राजनांदगांव पुलिस की लगातार नशे के विरूद्ध तबाड़तोड़ कार्यवाही कुल 3600 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल जप्त चिचोला चौकी का मामला



  पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिला में चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान एवं अवैध गतिविधियां के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी महोदय छुरिया श्री राम अवतार धु्रव के नेतृत्व में लगातार अवैध कार्यवाही में संलिप्त लोगों पर लगातार कार्यवाही कर लगाम लगाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत दिनांक- 06.11.2022 को चिचोला प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर द्वारा अपने पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना पर कि ग्राम लाल बहादुर नगर रोड मोड़ ग्राम नारायणगढ़ के पास महाराष्ट्र की ओर से आने वाली बस से उतर कर दुर्ग की ओर जाने के लिए अन्य वाहन का इन्तजार कर रहा था को घेराबंदी कर धरदबोचा गया उस पर कार्यवाही करते हुये आरोपी ठाकुर राम पटेल पिता स्व0 मेकलाल पटेल उम्र 24 साल साकिन स्टेशन मरौदा रंजना मेडिकल के पिछे थाना नेवई जिला दुर्ग (छ0ग0) के कब्जे से एक काला-भुरा रंग के बैग में रखे प्रतिबंधित नशीली दवाई Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules  SPAS&TRANCAN PLUS Capsule कुल 25 डिब्बा जिसमें 01 डिब्बा में 06 रैपर व प्रत्येक रैपर 24-24 नग  कैप्सूल  जुमला- 150 रैपर में कुल 3600 नग कैप्सूल किमती - 23400/-रू0 एवं नगदी रकम- 300/-रू0 जुमला किमती- 24700/-रू0 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा देवरी महाराष्ट्र से दवाई को लेकर आना बताये हैं व दवाई को दुर्ग, भिलाई में ले जाकर स्वयं ग्राहक तलाश कर बिक्री करना बताये। 
          उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद कुमार वर्मा, आरक्षक- 1741 लीलाधर मंडलोई, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू, आरक्षक- 1277 प्रभाकर मरावी का विषेश योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें