Pages

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

जीएसटी एक्सपर्ट विवेक सारस्वत राज्य अलंकरण समारोह 2022 में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान से सम्मानित किये गए..

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न  क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, विधि के क्षेत्र में राज्य स्तरीय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान वर्ष 2021–22 में  श्री विवेक को मंगलवार शाम  साइंस कॉलेज मैदान मे आयोजित राज्य अलंकरण समारोह, 2022 में माननीय राज्यपाल जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया।
MATS यूनिवर्सिटी से LLM विवेक रायगढ़ के वरिष्ठ  टैक्स एडवाइजर एम एल सारस्वत एवं स्वर्गीय श्रीमती शोभा देवी के सुपुत्र है। वे वेट को लेकर कई किताबें लिख चुके है, वेट (www.cgvatlaw.com) और जीएसटी (www.cggst.com) पर हाईटेक वेबसाइट निर्माण के साथ देश का पहला मोबाइल app (CGVATLAW.Com) भी बनाया है जिनका विमोचन आदरणीय मुख्यमंत्री जी, पूर्व मुख्यमंत्री जी एवं अन्य गणमान्य नागरिक कर चुके है। 1995 से  वैट/जीएसटी मे वे अपनी पेशेवर सलाह विभिन्न प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सेमिनार, टैक्स मैगज़ीन्स व अन्य माध्यमों के द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दे रहे है। 

पूर्व मे भी उन्हें उत्कृष्ठ कार्यो के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वे छत्तीसगढ़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी है। वे विभन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा समाज कल्याण के कार्यो मे भी जुड़े रहते है एवं सारस्वत समाज महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष भी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें