Pages

रविवार, 6 नवंबर 2022

जुआ की सूचना पर राजनांदगांव पुलिस की सख्त कार्यवाही। 13 जुआरियों से कुल नकदी रकम 1,22,060/- रूपये व 52 पत्ती ताश जप्त। 03 नग कार, 02 नग मोटरसायकल, 12 नग मोबाईल फोन जप्त।




 थाना बोरतलाव क्षेत्र के ग्राम बरनाराकला के राउरकसा डेम के पास शाम को अंधेरे में कार एवं मोटरसायकल का हेडलाईट जलाकर उसके रौशनी में खेल रहे थे जुआ

 आरोपियों के कब्जे से कार, मोटरसायकल, मोबाईल फोन एवं नगदी रकम सहित जुमला कीमती 21,37,060/-रूपये (इक्कीश लाख सैतीस हजार साठ रूपये जप्त।

जुआरियों के विरूद्ध आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही


       पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जिले में जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में आज दिनांक 05.11.2022 को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर कि थाना बोरतलाव क्षेत्रांतर्गत जंगल में ग्राम राउकसा डेम के पास रूपये का दांव लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहें हैं कि सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश देने हेतु घटना स्थल रवाना किया गया। श्री प्रभात पटेल द्वारा अपनी टीम लेकर ग्राम बरनाराकला क्षेत्र के राउरकसा डेम के पास पहुचे और चारोओर से घेराबंदी कर जुआ खेल रहे लोगों पर दबिश दिये इस दौरान जुआ खेल रहे 13 आरोपियों को पकड़ा गया जो इस प्रकार है :- (01) मुकेश फुण्डे पिता नारायण फुण्डे उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 05 सालेकसा आमगांव, (02) विरू डहाट पिता देव कुमार डहाट उम्र 29 वर्ष निवासी गोविन्दपुर संजय नगर गोंदिया, (03) सुखदेवा मानकर पिता ओमकार मानकर उम्र 43 वर्ष, निवासी खम्हारी थाना फुलचुर जिला गोंदिया, (04) राहुल पिता नघुनाथ सोखरे उम्र 30 वर्ष निवासी खम्हारी थाना फुलचुर जिला गोंदिया, (05) गणेश पिता बंसत सिंह ठाकुर उम्र 53 वर्ष दुर्गा चौक गोंदिया, (06) सुरेन्द्र पिता बालाराम इंदुकर उम्र 58 वर्ष, निवासी टुकडोजी चौक आमगांव थाना आमगांव, (07) सय्यद इमरान पिता सय्यद इस्माल उम्र 20 वर्ष निवासी कश्मीरी पारा डोंगरगढ़, (08) अक्षय नागदोने पिता सुनिल नागदोने उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड नं0 09 कालकापारा डोंगरगढ़, (09) साबिर खान पिता बसिर खान उम्र 52 वर्ष, निवासी पुराना बस स्टेण्ड डोंगरगढ़, (10) रतनेसस सोनवंशी पिता अनिल सोनवंशी उम्र 20 वर्ष, निवासी पुराना बस स्टेण्ड वार्ड नं. 17 डोंगरगढ़, (11) भूपेश साहू पिता गंगाराम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी कन्हारगांव ओपी मोहारा, (12) अनस राम साहू पिता अंजोर सिंह साहू उम्र 35 वर्ष बांकलेड. ओपी मोहारा, (13) अमरलाल कंवर पिता बिसराम कंवर उम्र 35 वर्ष निवासी कन्हारगांव ओपी मोहारा। इन आरोपियों के पास से एवं फड़ से 52 पत्ती तास, नगदी रकम कुल 1,22,060/- (एक लाख बाईस हजार साठ रूपये) समक्ष गवाहान के जप्त किया गया साथ ही आरोपियों के कब्जे से (1) वाहन स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक एम.एच.-35-एजी-7593, कीमती 200000/- रूपये (2) वाहन स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक एम.एच.-35-पी-2534, कीमती 250000/- रूपये, (3) वाहन सोल्ड सियाज कार कीमती 1500000/- रूपये (4) मोटरसायकल एच.एफ.डीलक्स क्रमांक सी.जी.-08-एयू-4753 कीमती 15000/- रूपये, (5) स्कूटी जुपीटर क्रमांक सीजी-08-एपी.-2693 कीमती 20000/- रूपये तथा 09 नग स्मार्टफोन 03 की-पैड मोबाईल कुल 12 नग मोबाईल कीमती लगभग 30,000/- रूपये जुमला कीमती 21,37,060/-रूपये (इक्कीश लाख सैतीस हजार साठ रूपये) जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक 
 उक्त कार्यवाही में डोंगरगढ़ एस.डी.ओ.पी. प्रभात पटेल, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सुरेन्द्र स्वर्णकार, सउनि धन्नालाल सिन्हा, सउनि तुलाराम बांक एवं थाना डोंगरगढ़ पुलिस स्टाफ तथा थाना बोरतलाव से उनि पील्लु राम मण्डावी एवं थाना बोरतलाव पुलिस स्टाफ की सराहनी भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें