Pages

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को विजिलेंस ने 4 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है.



पंजाब के बठिंडा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को विजिलेंस ने 4 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है. कोटफत्ता बठिंडा के सर्किट हाउस पहुंचे थे. गांव घुद्दा की महिला सरपंच के पति से पंचायत का बिल पास करने के बदले विधायक के PA रेशम सिंह ने यह रिश्वत ली थी. विजिलेंस टीम ने दोनों को ट्रैप कर हिरासत में ले लिया. पैसे विधायक की गाड़ी से बरामद हुए हैं.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक गांव घुद्दा की सरपंच सीमा रानी के पंचायत के पैसे और ग्रांट फंसी हुई थी जिसको लेकर विधायक के PA रेशम सिंह ने उनसे 4 लाख की रिश्वत मांगी थी. नियम के मुताबिक ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत अफसर यह राशि रिलीज करता था, लेकिन विधायक के कथित दबाव की वजह से वह पैसे नहीं दे रहा था.

जानकारी के मुताबिक PA रेशम सिंह ने रिश्वत की रकम लेकर गाड़ी में रख ली. उस वक्त विधायक कोटफत्ता गाड़ी से उतरकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे. विजिलेंस ने DSP संदीप सिंह की अगुआई में यह कार्रवाई की. गिरफ्तारी के दौरान PA रेशम सिंह ने भागने की भी कोशिश की. हालांकि उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद विधायक को भी टीम ने हिरासत में ले लिया. दोनों को सर्किट हाउस में बैठाकर पूछताछ की जा रही है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें