Pages

सोमवार, 31 अक्तूबर 2022

गौठान के लिए सरपंच को दबाव बनना अनुचित - रवि अग्रवालएक साल से मटेरियल का भुगतान नहीं 6 माह से मजदूरी भुगतान नहीं फिर भी दबाव बनना न्याय संगत नहीं


जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के वरिष्ठ जनपद सदस्य रवि अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि गौठान निर्माण के लिए जनपद के अधिकारी लगातार सरपंचों को दबाव बना रहे ये बिल्कुल उचित नहीं आज पुराने काम का मटेरियल का भुगतान एक से डेढ़ साल से लंबित हैं उस पर अधिकारी ध्यान न दे कर सिर्फ उधारी मेे सरपंचों को काम करने दबाव बना रहे हद तो तब हो गई जब एक महिला सरपंच को उसके पंचायत मेे जा कर जनपद के एक अधिकारी ने इतना दबाव बनाया की अपनी भाषाओं के मर्यादा की सीमा लांघ गए आज मटेरियल या मजदूरी भुगतान नहीं होने से ग्रामीण स्तर पर मजदूर लगातार सरपंच पर दबाव बना रहे और सप्लायर भी सरपंच पर लगातार दबाव बना रहे दीपावली जैसे त्योहार मेे भुगतान न होना कही न कही कार्यालीन लापरवाही का नतीजा है आज अप्रैल , मई महीने में जो मजदूरी भुगतान लंबित है उसको भी जनपद पंचायत के अधिकारी बता नहीं पा रहे कब तक होगा अगर पंद्रह दिवस के अंदर मजदूरी भुगतान नहीं हुआ तो पंचायत पंचायत ने मजदूरों के साथ धरना दिया जाएगा और गोबर और गौठान के चक्कर में अपनी भाषा शैली और अपने कर्तव्यों का ध्यान रखे,अप्रैल मई मेे जब मनरेगा कर्मचारियों कि हड़ताल थी उस समय सचिव और अन्य जनपद पंचायत के कर्मचारियों द्वारा मनरेगा कार्य संचालित किया गया परन्तु समय पर मस्टरोल जमा नहीं होने की वजह से आज दीपावली जैसे त्योहार मेे मजदूरों को भुगतान नहीं होना दुर्भाग्य जनक है ग्राम पंचायत धुसेरा के सरपंच पीताम्बर सिन्हा ने बताया अप्रैल मई मेे मेड बन्धन और चारा गाह निर्माण कार्य करवाया गया परन्तु आज तक मजदूरी भुगतान नहीं हुआ लगभग 4 से 5 लाख मजदूरी भुगतान लंबित हैं मजदूर लगातार घर में आ रहे है और जनपद के अधिकारी कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे रहे उसी प्रकार ग्राम नागत्रई की महिला सरपंच श्रीमती छत्री वर्मा ने बताया कि पूर्व भुगतान शेस होने के कारण आर्थिक रूप से परेशानी आ रही और मजदूरी भुगतान भी नहीं होने के कारण मजदूर भी लगातार घर मेे आ रहे और दूसरी तरफ जनपद के अधिकारी दबाव बना रहे

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कॉन्फ्लूएंस कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती) पर युवाओं ने लिया संकल्प


महेन्द्र शर्मा बंटी (डोंगरगढ )राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज कानफ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई गई साथ ही सतर्कता जागरूकता एवं एकता की भाव हेतु आह्वान किया गया ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना पांडे सहित सहायक अध्यापक एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना )प्रो. विजय मानिकपुरी ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल ने 560 रियासतों को भारत में एकीकृत करने में हम भूमिका निभाई थी,राष्ट्रीय एकता की दिशा में उनके प्रयासों के कारण उन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में संदर्भित किया जाता है ,पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हम स्मरण करते हैं क्योंकि देश की एकता और अखंडता को सरदार जी ने अक्षुण्णता के साथ पूर्ण करके भारत को नई पहचान दिलाया ,इस अवसर पर स्वयं सेवकों द्वारा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प दिलाया गया।
इस प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा की भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने एवं उनके योगदान की स्मृति भव्य प्रतिमा के साथ जो विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है जिसे एकता की प्रतिमा के रूप में सौंप गई है,हमारे लिए गौरव का क्षण है सरदार जी की जयंती गौरव जयंती के रूप में हम सभी लोग माना रहे हैं। महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल , संजय अग्रवाल एवं डॉक्टर मनीष जैन ने संयुक्त रूप से सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती की शुभकामनाएं एवं देश विकास में उनके योगदान को स्मरण करते हुए इस आयोजन के सफलता की शुभकामनाएं प्रेषित की।
रन फॉर यूनिटी के साथ-साथ महाविद्यालय से परीकला तक दौड़ युवाओं के मध्य रखी गई एवं महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शपथ लेकर कार्यक्रम में सभी ने सहभागिता निभाईl

बिना तैयारी के बीच धान खरीदी सरकार के मंशा पर सवाल खड़ा करता है - हेमलाल वर्मा

 एक तरफ सरकार अपने आप को किसान हितैषी कहता है दुसरी तरफ सोसायटी प्रबंधक एवं सोसायटी कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से धान खरीदी पर खासा असर पड़ने वाला है इन सबको लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के किसान नेता हेमलाल वर्मा ने सरकार के मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि किसानों की चिंता सरकार को होता तो सोसायटी कर्मचारियों के हड़ताल को बातचीत और समझौते से धान खरीदी के पहले समाप्त कराया जा सकता था परंतु किसान विरोधी कांग्रेस सरकार सिर्फ डिंगे हांकने में व्यस्त हैं। धान खरीदी केन्द्रों में ना तो लाईट का व्यवस्था है ना ही फड़ का ना तो किसानों के धान रखने का व्यवस्था है ना ही बारदाने का व्यवस्था है,चार साल से कांग्रेस सरकार है तबसे किसानों को धान बेचने के लिए सरकार बारदाना व्यवस्था तक नहीं कर पा रहे हैं ,किसान अभी से बारदाना मार्केट में ऊंचे दामों पर खरीदने के लिए मजबुर है। हेमलाल वर्मा ने बताया कि सोसायटी कर्मचारियों के हड़ताल के चलते कंप्यूटर आपरेटरों को खान ख़रीदीं का जिम्मेदारी दिया गया है जिसके पास व्यवस्था के लिए ना तो पैसा है और ना ही साधन है,पास के धान खरीदी केन्द्रों पर जायजा लेने के बाद पता चला कि लाल बहादुर नगर खरीदी केन्द्रों पर 01 नवंबर को मात्र एक किसान श्री जगत राम धोबी का धान मात्र 10 कट्टा खरीदा जाएगा , वैसे ही रामाटोला खरीदी केन्द्र पर श्री संतराम धनाजीत रामाटोला का मात्र 25 कट्टा धान खरीदी किया जाएगा। इन खरीदी केन्द्रों का जायजा लेने पर पता चला कि वहां लाईट तक नहीं है, कोई व्यवस्था तक नहीं है इस हिसाब से आने वाले दिनों में किसानों का परेशानी और बढ़ने वाला है। हेमलाल वर्मा ने कहा कि हम किसानों की समास्याओं को शासन प्रशासन तक उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता किसानों के मदद के लिए तत्पर रहेगा। किसानों के हितों के लिए भारतीय जनता पार्टी सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।

डोंगरगढ ग्रामीण क्षेत्रो में जन चौपाल लगाकर किया गया निराकरण


महेन्द्र शर्मा बंटी डोंगरगढ -जिले के कलेक्टर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज सोमवार को डोंगरगढ तहसील के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों में दोपहर 12:00 से 2:00 बजे के मध्य पटवारीयो के द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें किसानों की समस्या का समाधान करने की अनूठी पहल की गई। जिससे उनकी समस्या का समाधान ग्रामीण स्तर पर ही संभव हो सके इन जॉब इन जन चौपाल शिविर में आय जाति निवास नामांतरण बटवारा रिकॉर्ड दुरुस्ती आदि समस्याओं का त्वरित निराकरण किया किया गया है ।

कांग्रेस जनों ने लौह पुरुष और प्रियदर्शनी को किया नमन...#ज्ञानचंद



 डोंगरगढ़ (महेंद्र शर्मा) ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा की स्वतंत्रता पश्चात भारत के एकीकरण के लिए किए गए प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के कार्य और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रियदर्शनी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा किए गए कार्य को भुला पाना संभव नहीं है। उनके द्वारा किए गए कार्यों के फल स्वरुप ही भारत ने मजबूत स्वरूप प्राप्त कर विश्व परिदृश्य में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या देशपांडे प्रदेश सचिव नलिनी मेश्राम महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण देउडकर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव जिला सेवादल अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया हरिश भंडारी ममता शिंदे किरण मेश्राम फिरंगी पटेल मयुर हथेल गोकुल वर्मा नरेश करसे भारत भूषण मेश्राम युकांध्यक्ष सोहेल खान ऋषि शर्मा महेश्वर दास साहू खेमचंद पुदुप दास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

डोंगरगढ में आज किया गया एकता दौड़ का आयोजन


महेंद्र शर्मा बंटी डोंगरगढ भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस एवं प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती के अवसर पर आज डोंगरगढ के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एकता दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमें अनुविभागीय अधिकारी गिरीश रामटेके , मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद शुक्ला एवम सभी विभाग के अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित थे।

रविवार, 30 अक्तूबर 2022

धान खरीदी की अव्यवस्था एवं सहकारी सोसायटीयों के बोर्ड की बहाली कर चुनाव कराने बाबत राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा सहकारिता प्रकोष्ठ

     भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ एवं किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में 31 अक्टूबर को महामहिम राज्यपाल को जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशीकांत द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाजपा और किसानों के दबाव में तथा विधानसभा चुनाव को सन्निकट देखकर कांग्रेस सरकार ने 1 नवंबर से धान खरीदी करने की घोषणा भले ही की है लेकिन धान उपार्जन केंद्रों का अवलोकन करने पर जो जानकारी प्राप्त हुई है वह चौंकाने वाली है ।उपार्जन केन्द्रों में किसी भी प्रकार की तैयारी अभी तक नहीं हुई है। फड़ की साफ सफाई, डानेज हेतु कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही सहकारी सोसायटीयों के समिति प्रबंधक गण धान खरीदी से अपने को पृथक कर लिये है। फिर भी उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।इससे ऐसा प्रतीत होता है कि 1 नवंबर से धान खरीदी के प्रति प्रशासन गंभीर नहीं है। साथ ही सहकारी सोसायटीयों का अवैधानिक ढंग से कार्यकाल समाप्त करके प्राधिकृत अधिकारी की जो नियुक्ति की गई है वह भी नियम विरुद्ध है। इन्हीं सब विषयों को लेकर पूरे प्रदेश में जिलाधीश के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

चिचोला पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही बिना कागजात के कुल- 1858000/-रू0 का तम्बाकु एवं पान मसाला जप्त




                पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान एवं अवैध गतिविधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के दिशा-निर्देशानुसार थाना प्रभारी छुरिया राम अवतार धु्रव के मार्ग दर्शन मंे लगातार अवैध कार्यवाही में संलिप्त लोगों पर लगातार कार्यवाही कर लगाम लगाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत दिनांक- 30.10.2022 को मुखबीर सूचना पर चिचोला प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर द्वारा अपने पुलिस टीम के साथ छुरिया मोड़ ग्राम बापूटोला के पास नागपुर की ओर से आ रही आयशर वाहन क्र0- एमएच 40 बीजी 2309 को रोककर चेक किया गया जिसमें बिना कागजात अवैध रूप से कुल- 1858000/-रू0 का तम्बाकु एवं पान मसाला मिला जिसके संबंध में चालक विक्रांत तिरपुड़े पिता अशोक तिरपुड़े उम्र- 28 साल निवासी साल्हेबरडी, थाना डिगोरी, साकोली जिला भण्डारा (महा0) से पुछताछ करने पर नागपुर में एक वाहन द्वारा लाकर देने पर अपने वाहन में लोड करना बताया। वाहन चालक द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर धारा- 102 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर वाहन एवं उसमें लोड माल को जप्त कर माल मालिक का पता तलाश किया जा रहा है। 
जप्तशुदा माल का विवरण- 
01. 05 नग सफेद रंग के बोरी मे बागबान तम्बाखू , जिसके प्रत्येक बोरी मे 02 कार्टून, प्रत्येक कॉर्टून मे 40-40 डिब्बा व 200-200 ग्राम भरी हुई, प्रत्येेक डिब्बा तम्बाखू की कीमत 880/- एक बोरी में 80 डिब्बा ,जुमला 10 कार्टुन मे 400 डिब्बा ,किमती 352000/रुपये व 80 किलोग्राम    
02. 15 नग सफेद रंग के बोरी मे सिग्नेचर पान मसाला , जिसके प्रत्येक बोरी मे 12-12 बैग भरी हुई, प्रत्येक बोरी मे 15 पैकेट ,प्रत्येक पैकेट की किमती 320/ रूपये जुमला 180 बैग, कुल 180 बैग में 2700 पैकेट भरी हुई ,किमती 864000/रूपये 
03. 05 नग सफेद रंग के बोरी मे बागबान तम्बाखू, जिसके प्रत्येक बोरी मे 02-02 कार्टून, प्रत्येक कॉर्टून मे 20-20 पैकेट भरी हुई, प्रत्येक पैकेट की कीमत 2000/-रूपये जुमला 10 कार्टुन मे 200 पैकेट, किमती 4,00,000/रूपये
04. 05 नग सफेद रंग के बोरी मे बागबान तम्बाखू , जिसके प्रत्येक बोरी मे 06-06 नग थैला भरी हुई ,प्रत्येक थैला की कीमत 5400/- रूपये व प्रत्येक थैला का मात्रा 04 कि0.ग्रा0, जुमला 30 थैला, किमती 162000/-रूपये, मात्रा 120 कि0ग्रा0 
05. 05 नग सफेद रंग के बोरी में जेड ब्लेक तम्बाखू जिसके प्रत्येक बोरी में 80 पैकेट भरी हइ, जुमला 400 पैकेट प्रत्येक पैकेट की कीमत 200/- रूपये जुमला कमती 80,000/- रूपये जुमला कीमती 18,58,000ः00 रूपये
06. 120 सफेद बोरी मे दुल्हन ब्रांड मुरमुरा (मुर्रा) प्रत्येक बोरी मुर्रा की कीमती 40/-रूपये कीमती 4,800/- रूपये
07. घटना मे प्रयुक्त वाहन .आईसर क्र. एम.एच. 40 बी.जी. 2309 कीमती 8,00,000/- रूपये 
08. वाहन .आईसर क्र. एम.एच. 40 बी.जी. 2309 आर.सी. बुक
             कुल जुमला कीमती 26,62,800/- रूपये 
         उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0- 89 संजय चौधरी, प्र0आर0- 122 रोहित कुमार पडोटि, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू, आरक्षक- 1343 आषीष मानिकपुरी, आर0- 913 हेमन्त सुर्यवंशी, आर0 1741 लीलाधर मंडलोई, आर0- 1277 प्रभाकर का विषेष योगदान रहा।

सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगढ़ की छात्रा जयश्री उइके का आई आई टी भुनेश्वर के लिये चयन..

      सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा.विद्यालय डोंगरगढ़ की पूर्व छात्र बहन जयश्री उइके पिता सीताराम उइके माता श्रीमती सत्यभामा ने JEE Advance की परीक्षा उतीर्ण कर आई आई टी भुनेश्वर उड़ीसा में मेकेनिकल ब्रांच में प्रवेश लिया है जयश्री प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही हैं इन्होंने कक्षा अरुण से अष्टम की पढ़ाई शिशु मंदिर में की कक्षा 9वीं में अध्ययन रत रहते हुए इनका चयन प्रयास विद्यालय रायपुर के लिये हुआ 12वी तक पढ़ाई हिंदी माध्यम से ही की एवं राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जे ई ई एडवांस की तैयारी कर परीक्षा दी जिसका परिणाम हम सब को गौरवान्वित करने वाला रहा आई आई टी भुनेश्वर के लिये चयन हुआ,सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगढ़ की ओर से बहन जयश्री एवं पूरे परिवार को कोटि कोटि बधाई ,इसके पहले बड़ी बहन का एम बी बी एस में चयन हुआ था,

शनिवार, 29 अक्तूबर 2022

गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य पर हीरापुर में हुआ रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता


 
** 
- ग्राम हीरापुर के प्रधान हेमलाल वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के दिन हीरापुर में गौरी गौरा युवा उत्सव समिति के द्वारा एक दिवसीय रात्रिकालीन रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन सफालता पूर्ण संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं वर्तमान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मधुसूदन यादव और भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने अपने संबोधन में गांव वालों को दिपावली और गोवर्धन पूजा का बधाई दिया और गांव वालों का आभार व्यक्त किया। रात्रिकालीन रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता में सामुहिक में प्रथम - आदिवासी बस्तरिया डांस दर्राबांधा ,युगल में प्रथम- जय मां बम्लेश्वरी डांस ग्रुप पिपारिया, एकल में श्रीमती पिंकी बंजारे डोंगरगांव इसके अलावा बहुत सारे क्षेत्र के डांस ग्रुपों को इनाम दिया गया । सभी अतिथियों का हेमलाल वर्मा एवं समिति के युवाओं द्वारा मोमोंटो श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया इसके बाद आयोजन के संयोजक एवं संरक्षक हेमलाल वर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी हमारे गांव आने का न्योता दिया । कार्यक्रम में जननायक पूर्व सांसद वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा परम आदरणीय श्री मधुसूदन यादव जी,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष परम आदरणीय श्री भरत लाल वर्मा जी, परम आदरणीय डां. निरेन्द्र साहु जी,परम आदरणीय श्री रविन्द्र अग्रवाल जी, आदरणीया श्रीमती पुष्पलता घनश्याम वैष्णव जी, आदरणीय देवेन्द्र साहु जी, आदरणीय मनोहर यादव जी, आदरणीय रमेश सोनवानी जी, आदरणीय भागवत साहु जी, आदरणीय रामाधार ओझा जी, आदरणीय जीवन वर्मा जी, आदरणीय मनोज नेताम जी, आदरणीय ढालचंद मेश्राम जी, आदरणीय अशोक वर्मा जी,आदरणीय जसबीर चौहान जी, आदरणीय पुरानिक साहु जी, आदरणीय जय कुमार सिन्हा सर जी, आदरणीय राजेन्द्र साहु सर जी, आदरणीय रामलाल चंद्रवंशी सर जी, आदरणीय ललित पटेल जी, आदरणीय भूपेंद्र वर्मा जी, भाई परमानन्द वर्मा जी, भाई थानसिंग ठाकुर जी, भाई द्वारका वर्मा जी, भाई चंदन साहु जी, भाई किशोर वर्मा जी, श्री ढेलू वर्मा जी,शत्रुहन वर्मा जी, जगदीश वर्मा जी, विष्णु वर्मा जी एवं गौरी गौरा युवा उत्सव समिति के सभी सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आप सभी का हम हृदय से आभार धन्यवाद व्यक्त करते हैं आप सभी का आशीर्वाद सहयोग मार्गदर्शन मुझे हमेशा मिलता रहे।

पेंड्री के पास बोलेरो कार पेड से टकराई कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई । वही दो घायल हो गये जिन्हें पेन्ड्री अस्पताल ले जाया गया

राजनांदगांव । पेंड्री के पास बोलेरो कार पेड से टकराई कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई । वही दो घायल हो गये जिन्हें पेन्ड्री अस्पताल ले जाया गया हालत गंभीर होने से उन्हें एम्स रिफर किया गया है।

तीनो व्यक्ति डोंगरगढ़ के निवासी बॉबी मेडिकल के संचालक बताये जा रहे है।

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2022

अवैध शराब विक्रय पर डोंगरगढ़ पुलिस को सख्त कार्यवाही अवैध शराब विक्रय करने वाले पर रखी जा रही है पैनी निगाह...

 

डोंगरगढ़ 


. दिनांक 27/10/2022 को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरणो पर कार्यवाही कर दोनो आरोपीयों को भेजा गया जेल।

* गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी की जा चुकी है आबकारी एक्ट की कार्यवाही W आरोपीयों से अंग्रेजी शराब (जम्मू स्पेशल सिंडीकेट शीस्की) 16 बोतल कुल मात्रा 12 बल्क लीटर जुमला किमती 6400/-रूपये को किया गया जप्त

आरोपीगण 1. हरिचंद मंडावी पिता रामदयाल मंडावी उम्र 24 साल साकिन कल्याणपुर थाना

डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ०म० ) विलोकी लहरे पिता राजाराम तहरे उम्र 28 साल सावन कल्याणपुर थाना डोंगरगढ़ जिला 2.

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अक्षक श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के दिशानिर्देश पर अवैध शराब विक्रय पर अनुश लाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 27.102022 को थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों एवं शहर में अवैध रूप से शराब कर रहे है कि सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी दोंगरगढ़ के नेतृत्व में थाना स्टाप का अलग-अलग टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर रवाना किया गया।

सूचना तस्दीक पर आरोपी 1. हरिचंद मंडावी पिता रामदयाल मंडावी उम्र 24 साल सामिन कल्याणपुर थाना होंगरगढ़ का ग्राम कल्याणपुर अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश करते पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 08 बोतल जम्मु स्पेशल अंग्रेजी कुल 06. बल्क लीटर कीमत 3200/-रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 782 / 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट एंव आरोपी 2. त्रिलोकी लहरे पिता राजाराम शहरे उम्र 28 साल साकिन कल्याणपुर थाना डोंगरगढ़ के द्वारा ग्राम बेलगांव हाई स्कूल के सामने मेन रोड किनारे अवैध रूप से शराब रख कर साधन का इंतजार कर रहा था जिनके करने से 08 बोतल सिंडीकेट व्हीस्की अंग्रेजी शराब 6.000 एक लीटर कीमती 3200 /- रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 781/22 पारा 34 (2) आपकारी एक्ट की कार्यवाही कर दोनों आरोपियो को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर उप जेल डोगरगढ़ भेजी गयी है।

उक्त कार्यवाही में सउनि आर० के० अनंत, प्र0आर0 501 अजीत टोप्पो, आर० 1414 चंद्रकांत सोनी, आर. 345 लक्ष्मी मंडावी, आर0 851 अर्जुन अजगले, आर0 985 प्रताप सिंह, आर0 171 गजेन्द्र भारद्वाज, आर.1430 भूपेन्द्र कवर की भूमिका सराहनीय रहा है।

मंगलवार, 25 अक्तूबर 2022

डोंगरगढ धर्मनगरी में दीपावली के पर्व को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया...



महेंद्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ धर्मनगरी में दीपावली के पर्व को शहर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते पूजा पाठ के साथ घर पर ही रह कर मनाया गया था ।दो वर्षों के बाद इस वर्ष दीपावली पर्व में बाजार में रौनक दिखाई दी और लोगो ने जम कर खरीददारी की वही दीपावली के अवसर पर घरों को खूबसूरत रौशनी और रंगोली बना कर सजाया गया जयस्तंभ चौक में ( कृष्ण मीरा ) की रंगोली बनाई गई वही ठेठवार पारा में दीपेन्द्र गोमास्ता ने (राधा कृष्ण) की रंगोली बनाई और भगतसिंह चौक पर (लता मंगेशकर) की रंगोली बनाई गई थी । रंगोली को लोगों ने खूब सराहा । लोगों ने भारी उत्साह के साथ दीपावली त्यौहार का आनंद लिया।

डोंगरगढ़ नगर के प्रतिष्ठित तराने परिवार के कृष्ण कुमार तराने का निधन

डोंगरगढ़ शहर के प्रतिष्ठित परिवार भूली भाई तराने , स्वर्गीय नत्थू लाल तराने के  पुत्र कृष्ण कुमार तराने  गवते का कल 24 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो गया कृष्ण कुमार तराने पुष्प कुमार तराने, हर्ष तराने के पिता थे एवं कांग्रेसी नेता रामजी तराने  मोहन तराने महेश तराने के भाई थे कल उनका अंतिम संस्कार स्थानी जेल रोड स्थित मुक्तिधाम में  अंतिम संस्कार  हुआ अंतिम संस्कार में नगर के गणमान्य एवं  समाजसेवी उपस्थित थे शोक सभा में समाज व विश्व जागृति मिशन व कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य उपस्थि थे मृत आत्मा को शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।

डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम सिवनी में राधा कृष्ण मूर्ति स्थापित ... कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा के माध्यम से यादव समाज सिवनी के द्वारा मूर्ति स्थापित

सिवनी में हुई राधा कृष्ण मूर्ति की स्थापना ।
     डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम सिवनी में राधा कृष्ण मूर्ति पधारने के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा के माध्यम से यादव समाज सिवनी के द्वारा मूर्ति हेतु सहयोग राशि की मांग की थी जिससे डोगरगढ़ विधायक माननीय भुनेश्वर बघेल जी ने सहयोग देकर इन धार्मिक कार्य को आगे बढ़ाने में मदद की जिसके मूर्ति पधारने के कार्यक्रम में डोंगरगढ़ ब्लॉक से प्रतिनिधि के तौर पर ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री राजू सिंह राजपूत मूर्ति पधारने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा सरपंच प्रतिनिधि सालिक मरकाम, ईश्वर साहू ,रेवाराम साहू,परमानंद यादव, लखन यादव, तिलक यादव ,घना राम यादव, मुरली यादव एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

अवैध शराब कोचिया और भंडारण करने वालो पर डोंगरगढ़ पुलिस की ताबड़ तोड़ कार्यवाही.. कई अवैध शराब व्यापारी रंगे हाथ धरे गए...


श्रीमान् पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के दिशानिर्देश पर अवैध शराब विक्रय पर अकुंश लाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, आज दिनांक 24.10.2022 को थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों एवं शहर में अवैध रूप से शराब विक्रम कर रहे है कि सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी डोंगरगढ के नेतृत्व में थाना स्टाप का अलग-अलग टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर रवाना किया गया।

सूचना तस्दीक पर आरोपी 1. हरीराम देवांगन पिता स्व० लखन लाल देवांगन उम्र 50 साल साकिन ग्राम मैदा थाना डोंगरगढ़ का ग्राम मेड़ा अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु ग्राहका तलाश करते पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 30 नग पौवा देशी मदिरा प्लेन कुल 5.400 पल्या लीटर कीमती 2400/- रूपये जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 753/22 धारा 34 (2) आयकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी 2. जितेन्द्र कुमार देवांगन पिता रामाधीन देवांगन उम्र 41 साल साथिन ग्राम मेढ़ा थाना होगरगढ़ फलाई ओव्हर के पास रोड किनारे डोंगरगढ़ के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश करते पकड़ा

गया जिनके कब्जे से 05 बोतल गोया स्पेशल व्हीस्की शराब, 04 बोतल गोल्डन गोवा, 01 बोतल जम्मू शराब

कुल 10 बोतल अंग्रेजी शराब फुल 7.500 बल्क लीटर कीमती 4000/- रूपये जप्त किया गया आरोपी के

विरुद्ध अपराधमांक 754/22 धारा 34 (2) आवकारी एफ्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी 3 खेमचंद बंजारे पिता मानिकदास बंजारे उम्र 42 साल साकिन ग्राम मालवाही थाना डोंगरगढ़ अपने फैंसी एवं खिलौना दुकान ग्राम मुसकता के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रथे पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 30 नग पौवा देशी मदिरा क्षेत्र कुल 5.400 बल्क लीटर कीमती 2400/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 755 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी 4. शंकर लाल देवांगन पिता स्व० सतेल देवांगन उम्र 42 साल सामन्य ग्राम मैदा थाना डोंगरगढ़ अपने पानठेला ग्राम मेढ़ा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखे पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 33 नग पया देशी मदिरा प्लेन कुल 5.900 पल्फ लीटर पीती 2640/- रूपये जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध

क्रमांक 756/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी 5. हीरा लाल उर्फ डेरा यादव पिता फेरूराम यादव उम्र 47 साल साकिन ग्राम मुराराकला थाना डोंगरगढ़ अपने घर के सामने ग्राम मुसरायला के पास अवैध रूप से शराब की करते पकड़ा गया जिनके बल से कुल 35 नग पीया गया स्पेशल की अंग्रेजी शराब कुल 5.300 बल्क लीटर कीमती 4200/- रूपये जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 757 22 धारा 34 (2) आपसारी एक्ट 1 कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी 6 खान देवांगन पिता स्व० राधेश्याम देवांगन उम्र 26 साल सकिन ग्राम मेड़ा थाना डोगरगढ़ अपने पर

के के पास मेड़ा में अवैध रूप से धन अर्जित करने हेतु शराब रखकर बिक्री करते पकड़ा गया जिनके कब्जे से

कुल 32 नग पौवा देशी शराब कुल 5.760 चक लीटर बीती 2560/- रूपये जत किया गया आरोपी

के विरुद्ध अपराध क्रमांक 758/22 धारा 34 (2) आवारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी 7. हिरेन्द्र कुमार साहू पिता अशोक कुमार साहू उम्र 35 साल साकिन ग्राम मुसराला थाना डोगरगढ़

बनाई चौक डोगरगढ़ के पास अवैध रूप से धन अर्जित करने हेतु शराब रखकर विक्री करते पकड़ा गया

जिनके कब्जे से कुल 30 नग पौया देशी प्लेश शराब कुल 5.400 बल्क लीटर कीमती 2400/- रूपये जप्त किया

गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 759/22 धारा 34 (2) आयकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया

आरोपी 8. दिनेश कुमार महिलांग पिता कमलेश महिलांग उम्र 35 साल साकिन ग्राम कालवाही थाना डोंगरगढ़ द्वारा अपने घर के सामने ग्राम फासलवाही में अवैध रूप से धन अर्जित करने हेतु शराय रखकर बिकी करने हेतु रखे पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 33 नग पौवा देशी प्लेश शराब कुल 5.940 बल्क लीटर कीमती 2540/- रूपये जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 760/22 धारा 34 (2) आकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी 9. दीया उर्फ बाउलाल बंजारे पिता सवा 60 साल साकिन ग्राम कालाही थाना डोंगरगढ़ द्वारा

अपने घर के सामने ग्राम कालवाही ने अवैध रूप से धन अर्जित करने हेतु शराब रखकर विक्री करने हेतु रखे

पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 33 नग पौवा देशी लेग शराब कुल 5.940 बल्क लीटर कीमत 2640/- रूपये

जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 761/22 धारा 34 (2) आयकारी एक्ट कायम कर विवेचना

में लिया गया। आरोपी 10. मलाराम देवांगन पिता झगरूराम देवांगन उम्र 56 साल साथिन ग्राम मेड़ा थाना डोंगरगढ़ द्वारा प्रज्ञागिरी मंच के पास डोंगरगढ़ में अवैध रूप से धन अर्जित करने हेतु शराय रखकर बिक्री करते पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 32 नग पीया देशी प्लेश शराप फुल 5.760 या सीटर कीमती 25650/- रूपये एवं चिकी रकम 200 /- रूपये जमा किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 762/22 धारा 34 (2) आयकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी 11. तुलाराम पिता मनुक धर्मा उम्र 53 साल साकिन ग्राम मालाही माना डोगरगढ़ द्वारा ग्राम बाजार चौक के पास अवैध रूप से धन अर्जित करने हेतु शराब रखकर विधी करने हेतु रखे पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 35 नग पौवा देशी प्लेश शराब कुल 6.300 पाक लीटर फीमती 2800/- रुपये जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 763/22 धारा 34(2) जानकारी एक्ट काम करना में लिया गया।

आरोपीगणों का नृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पटित करना पाये जाने गिरफ्तार किया जाकर जुर्म अजमानतीय होने से ज्युडिसियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में सम्पूर्ण थाना स्टाफ सराहनीय योगदान रहा है।

सोमवार, 24 अक्तूबर 2022

21000 दीपो से सजी माई की नगरी हनुमान भक्तो ने मनाया दीपोत्सव पर्व...

धर्म नगरी डोंगरगढ़ में श्री हनुमान भक्त युवा समिति के तत्वावधान में महावीर मंदिर प्रांगण में दीपोत्सव पर्व का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पन्न किया गया जिसमें महावीर तालाब की सीढ़ियों पर हनुमान भक्तो द्वारा 21000 से अधिक दीप प्रज्वलित किये गए जिसमे बड़ी संख्या में नगर वासियों ने स्वयं व परिवार के साथ उपस्थित होकर दीपप्रज्वलन किया। 

समिति के हनी गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन का पांचवा वर्ष है सर्व प्रथम सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ व श्री गणेश का पूजन किया गया ततपश्चात दीप प्रज्वलन कर आतिशबाजी की गयी महावीर तालाब में मार्ग को लाइटिंग से साज सज्जा की गयी व मंदिर में भी विशेष सर्फ़ि लाइट लगाई गई।

कल्पना उज्वने व उनकी स्टूडेंट रुनझुन श्रीवास्तव, प्रियंका देवांगन द्वारा बनाई गई भव्य रंगोली साथ ही श्रद्धा मंडावी द्वारा मंदिर के अंदर फूलों से रंगोली बनाई गई साथ ही आयुषी नरेडी ने भी मंदिर द्वार में स्वागत रंगोली बनाई जिसकी आम जनमानस ने सराहना की द्वारा मटकी रंगोली बनाई गई जिसे देखने बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित हुए।

आयोजन उद्देश्य लोकल फॉर वोकल अभियान के तहत अपने शहर के कुम्हारों से बने मिट्टी खरीदे गए जिससे स्वदेशी निर्मित चीजो को बढ़ावा मिले सभी नगर वासी निरोगी रहे स्वस्थ्य रहे इसी कामना ईश्वर से की गई इस आयोजन को लेकर के 2 दिन पूर्व से तैयारी चल रही थी जिसमे नगर के कुम्हारों से मिट्टी के बने दीये क्रय किये गए व तालाब की साफ सफाई, पेंट का कार्य लाइटिंग डेकोरेशन आदि की तैयारी की गई जिससे आयोजन की भव्यता नजर आए आयोजन में शक्ति वाहिनी समिति व श्री हनुमान भक्त भण्डारा समिति के सदस्य नगर के वरिष्ठ में विश्वनाथ यादव,प्रकाश यादव,श्रीवात्सव जी,पं.आशीष शुक्ला,जग्गू,ज्योति बड़वाईक,संध्या देशपांडे व अन्य वरिष्ठजन समिति के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।

राजस्थान और ओडिशा सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के लाखों अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर दीपावली का तोहफा दे भूपेश सरकार - JCCJकांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को अमित जोगी ने लिखा पत्रछत्तीसगढ़ के 1.50 से पौने दो लाख कर्मचारी भी कर रहे है नियमितीकरण का इंतजार - विष्णु लोधी

 

महेन्द्र शर्मा बंटी डोंगरगढ़- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिस प्रकार पिछले 1 सप्ताह के भीतर राजस्थान की कांग्रेस सरकार और पड़ोसी राज्य ओडिशा की सरकार के द्वारा कर्मचारी हित में ऐतिहासिक निर्णय लेकर लाखों अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर दीपावली का तोहफा दिया है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ के भी लाखों कर्मचारियों को नियमित कर दीपावली का तोहफा देने की मांग जनता कांग्रेस ने की है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांगों को लेकर सड़क से लेकर सदन आंदोलन कर चुके हैं । इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के द्वारा वर्ष 2018 के जन घोषणा पत्र में सरकार बनने के बाद अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। सरकार बने 4 साल हो गए हैं और कांग्रेस सरकार के पास मात्र 1 साल के कार्यकाल शेष बचा हुआ है लेकिन आज दिनांक तक छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया बल्कि तीन वर्ष पूर्व 11 दिसंबर 2019 को सरकार ने अनियमित कर्मचारियों को नियमित किए जाने हेतु एक समिति गठित की गई थी लेकिन समिति भी कुछ नहीं कर सकी। वहीं जुलाई 2021 में मानसून सत्र के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने अनियमित कर्मचारियों को नियमित की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज दिनांक तक सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर सकी । उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार को अपनी पार्टी की राजस्थान की गहलोत सरकार और पड़ोसी राज्य उड़ीसा बीजेडी नवीन सरकार का अनुसरण करना चाहिए। ओडिशा सरकार के द्वारा एक सप्ताह पूर्व लगभग 57000 कर्मचारियों को नियमित करके दिपावली का उपहार दिया और दो दिन पहले ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भी लगभग 1 एक लाख 10 हजार अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का ऐतिहासिक निर्णय लेकर लाखों कर्मचारियों को दिपावली का तोहफा दिया है। इस संबंध में आज छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिका अर्जुन मल्लिकार्जुन खड़गे जी को पत्र लिखकर उन्हें संगठन चुनाव जीतने की शुभकामनाएं एवं दीपावली की बधाई देते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार की और ओडिशा राज्य की नवीन सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों को नियमित करने का आदेश पारित करने हेतु छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया है।

रविवार, 23 अक्तूबर 2022

किसानों के हित में मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला 6 रबी फसलों के समर्थन मूल्य में भारी इजाफाकिसानों की आय दोगुनी करने का मार्ग प्रशस्त__द्विवेदी


प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की
अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उक्त बैठक में छः रबी फसलों यथा चना मसूर सरसों सूरजमुखी के साथ ही गेहूं और जौ की फसलों के समर्थन मूल्य में भारी इजाफा किया गया है। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने मोदी जी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि रबी वर्ष 2022_ 23 के लिए गेहूं की फसल में₹110 की वृद्धि कर अब ₹2125 न्यूतम समर्थन मूल्य तय किया गया है वहीं जौ में₹100 प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी कर 1735 रुपए चना में ₹105 की बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब ₹5335 और मसूर में ₹500 प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब ₹6000 एवं सरसों में ₹400 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी के बाद ₹5450 तथा सूरजमुखी में ₹209प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर अब ₹5650 समर्थन मूल्य तय किया गया है। इस प्रकार केंद्र सरकार विगत 8 वर्षों से किसानों के हित में नित नए फैसले ले रही है। देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2022_23 में जहां एक ओर रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि की है वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रासायनिक उर्वरकों के रेट बढ़ने के बाद भी किसानों के कृषि लागत में वृद्धि न हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए रासायनिक उर्वरकों पर लगभग चार गुना सब्सिडी बढ़ा दी ।साथ ही किसान समृद्धि योजना के तहत पूरे देश में दो लाख करोड़ से ज्यादा राशि किसानों के खाते में डीवीटी के माध्यम से अंतरित की जा चुकी है। इसके लिए श्री द्विवेदी ने प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं कृषि मंत्री आदरणीय नरेंद्र सिंह तोमर जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।

शनिवार, 22 अक्तूबर 2022

मिट्टी को जब-जब चाक धरा,रच बर्तन में आकार गढ़ा,बर्तन मिट्टी से बचा धरा,क्यों मैं कुम्हार लाचार पड़ा.... - कवि बीरेन्द्र कुमार


मिट्टी को जब-जब चाक धरा,
रच बर्तन में आकार गढ़ा,
बर्तन मिट्टी से बचा धरा,
क्यों मैं कुम्हार लाचार पड़ा?

क्या याद तुम्हें वह गुल्लक है,
पीते लस्सी वह कुल्हड़ है,
रुक पीते पानी मटके का,
क्या याद तुम्हें वह नुक्कड़ है?

अब याद न तुमको है आती,
थी चाय जो कुल्हड़ में भाती,
मिट्टी की खुशबू को लाती,
वह प्यार धरा का बतलाती। 

वह शीतल जल देने वाली,
अब कहाँ सुराही चली गयी,
जगमग मिट्टी के दीपक से,
वह राम दिवाली कहाँ गयी?

अक्सर रोता हूँ रातों में,
अपने पुश्तैनी कामों में,
काम न अब यह काम आता,
त्योहारों पर बस दीप बनाता,

बेच न उनको पूरा पाता,
रौनक झालर सी दे पाता,
हृदय प्रश्न अब अक्सर आता,
क्यों मिट्टी के दिये बनाता?

इस जग से मैं हूँ बहुत लड़ा,
कर रहा प्रतीक्षा हूँ खड़ा,
फिर से मुझ तक तुम आओगे,
मिट्टी के दिये जलाओगे!

- कवि बीरेन्द्र कुमार

साभार : Nirmal Harindran

#Diwali #Diya #Mittipots #Hardlabour #Festival

● दीपोत्सव पर्व पर 11,111 दीपों से जगमगाया का महावीर तालाब ● हनुमान भक्त मलिन बस्तियों में करेगे दीप,फटाके वितरण



हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान भक्त युवा समिति के तत्वाधान में दीपोत्सव पर्व का आयोजन दिनांक 23 अक्टूबर को संध्या 6:00 बजे महावीर मंदिर प्रांगण में संपन्न किया जाएगा जिसमे 11,111 दीपों से जगमगाये गा प्रांगण साथ ही आकर्षक रंगोली बनाई जाएगी साथ ही संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा इस वर्ष यह आयोजन का 5वां वर्ष पूर्ण होने जा रहा है जिसमे आप सभी नगर वासी सादर आमंत्रित है समिति ने बताया कि दीप का क्रय समिति द्वारा कुम्हारों व स्वसहायता को प्रोत्साहन करते हुए किया जाएगा। 

दीपावली के अग्रिम शुभ अवसर पर मलिन बस्तियों में जाकर निःशुल्क दीप तेल,बत्ती व बच्चो को फटाके वितरण किया जाएगा समिति का यह उद्देश्य है दीपावली का पर्व सब के साथ मिलकर जुलकर खुशियां बाटे।

हनुमान भक्तो ने नगर वासियों से अपील की है की देशहित में ही वस्तु का क्रय करे कुम्हारों व स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित मिट्टी के दिये का उपयोग करे व एक चीज का विशेष ध्यान रखे देवी देवताओं के चित्र वाले फटाके न फोड़े अन्य लोगो को भी जागरूक करे।

इस नेक कार्य में यदि आप सहयोग (दीप,तेल,बत्ती या आर्थिक) करना चाहते है तो संपर्क करे।
9109896424, 7898295101, 6232423233, 8770279665

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि किसानों के लिए दीवाली का बड़ा तोहफा_ द्विवेदी

 

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के किसानों के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त देकर निश्चय ही इस दिवाली में किसानों की समृद्धि और खुशहाली की चिंता की है। देश के करीब 12 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार की ओर से दिवाली का बड़ा तोहफा मिल गया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खाते में इसकी 12वीं किश्त लगभग 16000 करोड रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। ज्ञात हो कि गत दिनों देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किया गया और उसी अवसर पर डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 12वीं किस्त जारी कर दी गई जिससे किसानों में खुशी की लहर व्याप्त है । पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पूरे देश में अभी तक दो लाख करोड़ रुपए की राशि किसानों के खाते में आ चुकी है। निश्चित रूप से यह योजना किसानों की आय दोगुनी करने में मील का पत्थर साबित हुई है। प्रधानमंत्री जी ने देश भर में 600 पीएम कृषि समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन भी किया है । इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रासायनिक उर्वरकों यूरिया और डीएपी के मूल्य में वृद्धि होने के कारण खाद के दाम में भारी वृद्धि हो गई है। किंतु प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किसानों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए खाद का दाम नहीं बढ़ा कर उर्वरकों पर ढाई लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी दे दी गई है जिससे किसानों के कृषि लागत में वृध्दि ना हो। प्रधानमंत्री जी ने उर्वरकों को भारत के रूप में पुनः ब्रांडेड किए जाने के लिए निर्देशित किया है जिससे उर्वरकों की कीमतों को कम करने में मदद मिलेगी । रासायनिक उर्वरकों के परिवहन लागत को नियंत्रित किए जाने का भी निर्णय लिया गया है। श्री द्विवेदी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उर्वरक रसायन मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी का आभार व्यक्त किया है

शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2022

किसान सेवा सप्ताह में किसानों की मदद कर रहे हैं कांग्रेसी (सुरेश सिन्हा)


महेन्द्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ -जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान और डोगरगढ़ के विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल के निर्देशानुसार सभी संगठन के पदाधिकारी निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिला सहकारी बैंकों में पहुच कर किसानों की मदद 18अक्टूबर से लगातार चौथे दिन 21 अक्टूबर तक विड्रॉल भरने, किसानों को तिलक लगाकर स्वागत व चाय, पानी बिस्किट खिला कर सेवा कर रहे हैं। इस प्रकार की सेवा देखकर किसान अभिभूत है कि पहले पैसे लेने आने वालों को एजेंट पकड़ना पड़ता था लेकिन अब कांग्रेस पार्टी की भूपेश बघेल की सरकार में किसानों के लिए बैंकों के आगे पंडाल लगाया गया कुर्सी लगा है एवं निशुल्क विड्रॉल भरा जा रहा है यह सब व्यवस्था देखकर किसान छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं इस अवसर पर डोगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल , जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, पूर्व मंत्री धनेश पाटीला प्रदेश महामंत्री थानेश्वर पाटिला , जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, प्रभा साहू ,जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शहर एवं ग्रामीण सुरेश सिन्हा , संजीव गोमास्ता, डोंगरगढ़ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मैनेजर बीआर चंद्रवंशी,ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी दिनेतू प्रकाश जांगड़े, पंचराम चंदेल,राजू सिंह राजपूत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहेल खान, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लता साहू, किसान कांग्रेस अध्यक्ष जयचंद ठाकुर ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फिरंगी पटेल, विधायक प्रतिनिधि शिशुपाल भारती, कमलेश वर्मा ,आरती वर्मा, राजू वर्मा, फत्तू वर्मा, गोकरण वर्मा,जनपद सभापति त्रिवेणी वर्मा कांग्रेस पदाधिकारी लाला वर्मा, रुपेश वर्मा, महेंद्र कुमार नागपुरे पुरुषोत्तम चेलक, शुभम एवं किसान साथी उपस्थित रहे।

बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती से विष्णु लोधी ने लिया आशीर्वाद



महेन्द्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ़- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी चिद्दों में चल रहे सत्संग में पहुंच कर शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती का दर्शन, कर सत्संग, एवं अनुष्ठान में सम्मिलित हो कर आशीर्वाद ग्रहण कर सब के मंगल सब का भला की कामना की  तत्पश्चात विष्णु लोधी ने स्वामी जी से अपने  निवास में आने निवेदन किए स्वामीजी ने निवेदन स्वीकार किया और फिर उन्हें अपने निवास में लेकर आए वहां पर पूरा परिवार दर्शन , सत्संग का लाभ लिए।

सहकारिता आंदोलन को खत्म कर रही है भूपेश सरकार __द्विवेदीकार्यकाल पूर्ण होने के पहले भंग कर दी गई सहकारी समितियां , द्विवेदी ने की बहाली की मांग


भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने सहकारिता प्रकोष्ठ दुर्ग जिले की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार सहकारिता को नेस्तनाबूत करने पर तुली हुई है। सहकारी समितियों के कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद भी निर्वाचन नहीं कराया जाना लोकतंत्र पर कुठाराघात है। श्री द्विवेदी ने संबोधित करते हुए बताया कि जब से कांग्रेस सरकार अस्तित्व में आई है लगातार सहकारिता को समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है। प्रथमत: 2019 में पुनर्गठन के नाम पर असंवैधानिक तरीके से पूरे 1333 सोसायटीओं के निर्वाचित बोर्ड को भंग कर दिया गया था। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सभी सोसाइटियों का बोर्ड पुनः बहाल हुआ । इस प्रकार लगभग 4 माह तक अवैधानिक रूप से सोसाइटी के बोर्ड को भंग कर प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई थी जो नियम विरुद्ध गलत निर्णय है। भाजपा मांग करती है कि सोसाइटी के बोर्ड की पुनः बहाली किया जाए । 2020 में 725 नई सोसाइटीयां बनाई गई ।जिसका 2 वर्ष कार्यकाल बीतने के बाद भी आज तक निर्वाचन नहीं किया जाना नियमों का अतिक्रमण है । इस प्रकार कांग्रेश सरकार हमेशा से सहकारिता आंदोलन को को कुचलने का प्रयास कर रही है।जबकि भाजपा शासनकाल में सहकारिता को मजबूती दिलाने के लिए केसीसी ऋण धारकों को बिना ब्याज पर कर्ज दिए जाने की शुरुआत की गई थी एवं गरीबों को एक रुपए प्रति किलो की दर से चावल दिए जाने की भी शुरुआत भाजपा शासनकाल में की गई थी। इससे न केवल सदस्यों का सहकारिता पर विश्वास बढ़ा था बल्कि सहकारिता भी मजबूत हुई थी। साथ ही निरंतर समयावधि में निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव भी कराए जाते रहे हैं। किंतु बिना किसी परिस्थिति जन्य कारणों के भी कांग्रेस सरकार द्वारा समयावधि में सोसायटीयों का निर्वाचन नहीं करा कर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है। श्री द्विवेदी ने बताया कि सहकारिता विभाग तथा सहकारी बैंकों के कर्मचारियों को प्रथमतः प्राधिकृत अधिकारी पदस्थ किया गया। अब जबकि धान खरीदी सन्निकट आने पर एक बार पुनः छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम और नियमों में संशोधन कर कांग्रेस के सदस्यों (अशासकीय व्यक्तियों) को उपकृत करने के लिए बतौर प्राधिकृत अधिकारी मनोनीत कर दिया गया है। माना जा रहा है कि सभी 2058 सोसाइटीयों में कांग्रेस के नुमाइंदों को मनोनीत किए जाने की तैयारी चल रही है। इससे न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कांग्रेस सरकार लोकतंत्र का गला घोंटना चाहती है। आखिर कांग्रेस सरकार सहकारिता का चुनाव कराने में इतनी डरी सहमी क्यों है। श्री द्विवेदी ने 725 सहकारी समितियों का तत्काल चुनाव कराए जाने की मांग की है। श्री द्विवेदी ने कहा कि भाजपा के दबाव में आकर और विधानसभा चुनाव सन्निकट देखते हुए भूपेश सरकार ने 01 नवंबर से धान खरीदी किए जाने की घोषणा की है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश संयोजक श्री द्विवेदी ने बताया कि धान खरीदी सेंटरों में किसानों के साथ अन्याय ना हो तथा सतत निगरानी रखने के लिए भाजपा* *सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा निगरानी समिति का गठन किया जायेगा।*
*श्री द्विवेदी ने वनांचल क्षेत्र में वनवासियों ,आदिवासियों के शोषण का जिक्र करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा तेंदूपत्ता की तुड़ाई प्रतिवर्ष की जाती है। जिसके तहत तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के पढ़ने वाले मेघावी छात्रों को छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान रहा है।किंतु तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के पढ़ने वाले सात हजार से ज्यादा मेधावी छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 एवम् 2021 _22में छात्रवृत्ति नहीं दी गई । साथ ही सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना का लाभ एवं 2020 से तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को बोनस की राशि भी नहीं दी जा रही है l

चर्च के आगे रेलवे क्वाटर से नगदी और चांदी के जेवर पर हाथ साफ किया अज्ञात चोरो ने.

डोंगरगढ़- इन दिनों धर्मनगरी में चोरी चकारी की घटना से पुलिस पेट्रोलिग पर सवाल खड़े करने लगे है. एक ओर तो पुलिस अपराध के रोकथाम के लिए गाँव गांव में अभियान छेड़ लोगों को अपराध के खिलाफ लड़ने की गुर सिखा रही है वही नगर सहित शहरों लगातार हो रह चोरियों के बाद अपराधी कानून की गिरफ्त से बाहर है. बताया जाता है कि धर्मनगरी में 6 माह के अंतराल में लगभग 50 घरों से व इतने ही बाइक चोरी हो चुकी है परंतु पुलिस को अभी तक कुछ चोरियों के चोरो को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है, बाकी केस अनसुलझे है? इसी कड़ी में जानकारी में सामने आया कि सुलभ शर्मा एसएनटी विभाग के रेलवे चौक के चर्च के आगे रेलवे के क्वाटर नंबर 02 से 17 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे के बाद अज्ञात लोगों के द्वारा घर के अंदर घुस कर नगदी 1500 सौ रु व चांदी का कीमती जेवर पर हाथ सफा कर दिया गया है. बताया जाता है कि 17 की रात सुलभ कुछ कारण से बाहर थे व बाजू के क्वाटर में पोताई का काम कुछ लड़के काम कर रहे थे. 

पुलिस ने शिकायत ले अज्ञात चोरो के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में ले चोरो की तलाश तेज कर दी है।

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

रमेश पटेल होंगे नए जिलाध्यक्ष भाजपा राजनांदगांव के..देखे सूची

प्रदेश भाजपा ने अपने नवीन जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी राजनांदगांव जिले की कमान अब रमेश पटेल के हाथ में होगी
देखिए किसे कहां मिली जगह...

अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे दैनिक वेतन भोगी हारून मानिकपुरी




महेन्द्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ - छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी के संभाग उपाध्यक्ष हारुन मानिकपुरी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि समय पर वेतन, श्रमायुक्त दर से वेतन, विभागीय मदद से वेतन एवं जन घोषणा पत्र अनुरुप नियमितीकरण की मांग दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शासन प्रसाशन से लम्बे समय से लगातार कर रही है उसके बाद भी जन दीवाली पर्व पर भी वेतन नहीं मिल पा रही है वहीँ हड़ताल अवधी का वेतन का भी कोई अता पता नहीं है। गौर करने वाली बात ये है कि जब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हड़ताल पर थे तब वन विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा धरना स्थल पर आकर भरोसा दिलाया कि दैनिक वेतन भोगियों के सभी जायज मांगों को शासन तक जल्द से जल्द रखा जाएगा कहकर हड़ताल तो स्थगित कराया पर अभी तक कोई भी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया है।संभाग उपाध्यक्ष हारुन मानिकपुरी ने शासन प्रसाशन को पत्र लिखकर दिवाली पर्व पर दैनिक वेतन भोगियों को वेतन दिलाने की मांग की है ताकी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के घर भी दिवाली की दीप जल सके

डॉ. आंबेडकर क्रांतिकारी विचार मंच का किया गया गठन


महेन्द्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ -धम्म चक्र परिवर्तन दिवस के अवसर पर शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभवंतित एवं बाबासाहेब के विचारों से चलकर सामाजिक बदलाव लाने वाले महिला पुरुषों का सम्मान करना नशा मुक्ति आंदोलन एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पीएससी यूपीएससी की परीक्षाओं के लिए मदद करना एवं स्कॉलरशिप दिलाना. नशा मुक्ति आभियान. बाल विवाह रोकथाम. के उद्देश्य से क्रांतिकारी विचार मंच का गठन कर पदाधिकारी बनाया गया जिसमें नलिनी मेश्राम संयोजक. एसजी मेश्राम वरिष्ठ सलाहकार. एवं डॉ आंबेडकर क्रांतिकारी विचार मंच के अध्यक्ष दैहान मुढ़ीपार निवासी राकेश वर्मा को बनाया गया. उपाध्यक्ष विक्की रामटेके. महेश बोरकर .निकिता गुप्ता .नंदनी साहू .सचिव चंद्रशेखर बोरकर .वैशाली ला उतरे. कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा ढारा.सह सचिव उमा कांत साहू पटपर .लीना देवांगन मेढा .सभी सदस्यों के सर्व सहमति से पदाधिकारी का चयन किया गया जिसमें मानसी वर्मा . राजाराम सिन्हा राजाराम सिन्हा. ग्राम भंडार पुर करेला संदीप नेताम .भंडार पुर मौसम कुंभलवार. डोंगरगढ़ यशस्वी यादव परशाही मुढ़ीपार पर अकरम बेक सड़क चिरचारी .अनवर बेग .सड़क चिरचारी दीपशिखा सेन. बधियाटोला आशीष मेश्राम. कल्याणपुर. एवं समस्त सदस्यगण उपस्थित थे।