• स्कूल के बच्चे शिक्षकगण, ग्राम सरपंच एवं अन्य ग्रामवासियों की उपस्थित में कार्यक्रम का सफल आयोजन -00 पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री संजय महादेवा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में दिनांक 24.09.2022 को ग्राम बोरतलाव में थाना बोरतलाव के थाना स्टाफ के साथ पहुंचकर चलित थाना लगाया गया। ग्राम बोरतलाव में ग्राम पंचायत / हाईस्कूल बोरतलाव में उपस्थित बच्चों, शिक्षकों से चर्चा कर असामाजिक व बदमाशों द्वारा स्कूल के आसपास रहकर शांति व्यवस्था भंग करने हो हल्ला करने जैसी कोई समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई। तत्पश्चात् बच्चों से चर्चा कर उनके घर से स्कूल तक आने जाने में किसी प्रकार की समस्या परेशानियों की जानकारी ली गई, जो किसी भी बच्चों व शिक्षकों अथवा ग्राम वासियों द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना बताया गया। बाद उपस्थित बच्चों को शिक्षकों की उपस्थिति में कानूनी ज्ञान की जानकारी दी गई, पाक्सो बालको का संरक्षण अधिनियम की जानकारी के अलावा सायबर, ऑन लाईन, मोबाईल एवं एटीएम फ्राड, जैसी जानकारियों के साथ-साथ, बाल विवाह की रोकथाम एवं नशा मुक्ति के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित ग्रामीणजनों ने पुलिस द्वारा किये जा रहे इस अच्छे कार्य की प्रशंसा की गई। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान श्री सरीता ओमप्रकाश मंडावी, सरपंच ग्राम बोरतलाव, शाला प्राचार्य श्रीमती वंदना चौर एवं अन्य शिक्षिकागण, ग्रामवासी व करीबन सौ छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम में थाना स्टाफ उप निरी0 पिल्लुराम मंडावी, सउनि धुरवा राम नागवंशी प्र0आर0 राजेश सिंह, आर० सुरेन्द्र रामटेके, युगेन्द्र देशमुख का इस सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। थाना प्रभारी श्री ओमप्रकाश ध्रुव द्वारा जानकारी दी गई कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर थाना आने-जाने डरते हैं, इसलिये शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में लगातार चलित थाना लगाया जाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण यथासंभव मौके पर किया जा रहा है, दिगर विभाग की समस्याओं के लिये संबंधित विभाग से संपर्क कर अवगत कराकर निराकरण कराया जा रहा है, जिससे निश्चित रूप से ग्रामीणों को इसका लाभ मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें