डोंगरगढ़ -
--डोंगरगढ़ धर्मनगरी में आज देर शाम भारत सरकार रेल मंत्रालय की 4 सदस्यीय टीम औऱ नागपुर मंडल के एड़ीआरएम एवं वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ,सहायक वाणिज्य प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक नागपुर मंडल आदि के साथ डोंगरगढ रेलवे प्लेटफार्म का निरीक्षण किया स्थानीय लोगो ने रेलवे से हो रही समस्या के लिए ज्ञापन सौंपा--
----भारत सरकार रेल मंत्रालय नई दिल्ली से यात्री सुविधा समिति के 4 सदस्य टीम आज डोंगरगढ़ पहुच कर मां बम्लेश्वरी मंदिर में माता के दर्शन के पश्चात उन्होंने रेल्वे प्लेटफार्म तथा रेल्वे परिसर का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं के संबंध में रेल्वे अफसरों से जानकारी ली औऱ रेल्वे के अफसरों को निर्देशित किया वही स्थानीय लोगो से रेल सुविधा के बारे में जानकारी ली यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के संबंध में स्थानीय लोगो ने ज्ञापन सौंपकर मांग की---
मांग औऱ शिकायत को उन्होंने अच्छे से सुना और डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन पर दैनिक यात्रियों एवं दर्शनार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनसे जो लोकल एवं एक्सप्रेस गाड़ियां बन्द कर दी गई थी उन्हें पुनः प्रतिदिन परिचालन का आग्रह किया - रेल्वे बोर्ड भारत सरकार की समिति ने रेल्वे बोर्ड में जल्द ही स्थानीय समस्या को रखकर जल्द ही उनका निराकरण का आश्वासन दिया। वही इस दौरान छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, पर्यटन सूचना केंद्र में प्रेस वार्ता के पश्चात पी वी एल श्रीनिवास श्रीमति आरती सहारे के द्वारा यात्री सुविधा समिति के सदस्यों को छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थलों की जानकारी सहित किट बैग देकर सम्मानित किया ---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें