Pages

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

मॉ बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ नवरात्र मेले की तैयारियो के दृष्टिगत डीआईजी राजनांदगांव रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की।

 
  दिनांक 22.09.2022 को उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, डीएसपी नेहा वर्मा, एसडीओपी डोंगरगढ कृष्णा पटेल़, उ.पु.अधी.यातायात दिलीप सिसोदिया की उपस्थिति में 26 सितंबर से प्रारंभ हो रहे मॉ बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ क्वांर नवरात्र मेले मे सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ लाखों की संख्या में दर्शनार्थी आने की संभावना है। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सम्पूर्ण नवरात्रि मेला ड्यूटी को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। डीआईजी गर्ग ने कहा कि श्रद्धालुओ के सुविधा हेतु सेवा भाव मानकर नवरात्र मेला में कार्य करे ताकि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओ को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जा सकें और वे माँ का दर्शन पूजन कर अपने गंतव्य को अच्छा अनुभव लेकर वापस जाये। उन्होने अधिकारियो से कहा कि यह महत्वपूर्ण कानून व्यवस्था ड्यूटी है जिसे सफल बनाने के लिए यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था दोनों अहम है जिसमे सभी निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मॉ बम्लेश्वरी मेला ड्यूटी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें