पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया के अपराध क्र0- 394/2022 धारा- 363 भादवि0 के प्रकरण में प्रार्थी द्वारा अपनी नाबालिग बालिका को दिनांक- 20.09.2022 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है की रिपोर्ट पर दिनांक- 22.09.2022 को अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के अपहृता एवं अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री के0के0 पटेल से दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी महोदय श्री राम अवतार धु्रव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चिचोला चेतन सिंह चन्द्राकर द्वारा दिनांक- 29.09.2022 को अपहृता के माबाईल के आईएमईआई के आधार पर लोकेशन प्राप्त कर लोकेशन गोंदिया महाराष्ट्र का मिलने पर तत्काल पुलिस चौकी चिचोला से पुलिस स्टॉप गोंदिया के लिये रवाना किया गया जहां नाबालिग अपहृता को आरोपी शिवम कुमार बघेल पिता स्व0 भागीलाल बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड न0- 04 राधा कृष्ण मंदिर के पास ग्राम लाल बहादुर नगर पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनंादगांव (छ0ग0) के कब्जे से शास्त्रीय चौक बजाज कैमेकिल के पिछे थाना सीटी पुलिस जिला गांेदिया (महाराष्ट्र) के पास बरामद किया गया है। पुछताछ पर आरोपी द्वारा अपहृता को नाबालिग जानते हुये बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर मंदिर में शादी करना एवं शारीरिक संबंध बनाना पाये जाने से आरोपी को धारा- 363, 366, 376 भादवि0 एवं 3(क), 4 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद कुमार वर्मा, म0प्र0आर0- 504 ए0पी0 शीला, म0प्र0आर0- 846 चन्द्रकली कंवर, आरक्षक 160 देवीलाल साहू, आरक्षक- 1741 लीलाधर मण्डलोई का विशेष योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें