Pages

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

दुष्कर्म के आरोपी 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार आरोपी घर अंदर घुसकर जबरदस्ती किया था दुष्कर्म

 ़


             आरोपी सुरेश कुमार सवाई पिता प्यारे लाल सवाई उम्र 33 वर्ष सािकन ग्राम दर्राबांधा पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनांदगांव (छ0ग0) द्वारा माह जनवरी 2022 को जब पीड़िता अपने घर में अकेली थी तभी आया और दरवाजा बंद कर दिया और पीड़िता द्वारा दरवाजा क्यों बंद कर रहे हो पुछने पर अपने हाथ से पीड़िता के मुंह को बंद कर दिया और जबरदस्ती पंलग में सुलाकर पीड़िता के कपड़े उतार दिया और कुकर्म किया पीड़िता के मना करने पर नहीं माना पीड़िता अपने पिता और बहन को बताऊंगी बोली तो आरोपी द्वारा अगर किसी को बतायेगी तो जान से मार दुंगा कर पीड़िता को धमकी दिया था जिस कारण पीड़िता द्वारा डर के कारण अपने घर में किसी को नहीं बताई थी जो दिनांक- 18.09.2022 को पीड़िता के तबियत खराब होने पर परिजन द्वारा डॉ0 से जांच कराने पर गर्भवती होना पता चला तब पीड़िता द्वारा यह बात अपने पिता को बताई तब पीड़िता के पिता के लिखित रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0- 393/2022 धारा- 376, 450, 506 भादवि0 4, 5 (ञ) (ii), 6 पॉक्सो एक्ट कायम कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री के0के0 पटेल के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी महोदय श्री राम अवतार धु्रव एवं चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर पता तलाश कर आज दिनांक- 22.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें