_डोंगरगढ़ की असहाय गरीब, बेसहारा, नागरिकों के साथ पट्टा वितरण में शासन प्रशासन के द्वारा भेदभाव एवं घोर लापरवाही बरतने के विरोध में नागरिकों ने विधायक निवास के बाजू में धरना प्रदर्शन किया और सभी पात्र हितग्राहियों को पट्टा प्रदान करने की मांग की।
आपको बता दें कि धरना प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा सहित भाजपा के अन्य पार्षद भी नागरिकों को अपना समर्थन देने पहुंचे और शासन प्रशासन पर आरोप लगाया कि पट्टा वितरण में भेदभाव किया गया है आज तीन वर्ष पूरे होने के बाद सभी पात्र हितग्राहियों को पट्टा नही मिला है जिसके चलते वे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
अमित छाबड़ा ने कहा कि नगर पालिका चुनाव में लाभ लेने के लिए पट्टा वितरण योजना लाकर गुमराह किया गया कुछ लोगों को ही पट्टा प्रदान किया गया उसके नगर पालिका में सत्ता आने के बाद पट्टा वितरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया आज तीन साल बाद भी लोग पट्टे के लिए भटक रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें