• आरोपी होटल संचालक यादराम साहू के कब्जे से कुल 26 पौवा देशी प्लेन व गोवा
अंग्रेजी शराब बरामद
• अवैध शराब के विरूध्द जारी रहेगी पुलिस कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के अन्तर्गत अति० पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री संजय महादेवा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी लालबाग संजय नाग के नेतृत्व में दिनांक 28/09/2022 को मुखबीर सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग 53 ग्राम पेण्ड्री बाईपास चौक के किनारे संचालित झोपड़ीनुमा होटल मे रेड कार्यवाही किया । होटल संचालक यादराम साहू पिता स्व० दिलीप साहू उम्र 31वर्ष निवासी ग्राम पेण्ड्री वार्ड नं0-20 थाना लालबाग जिला राजनांदगांव के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी के भीतर भरा 26 पीव्वा देशी प्लेन शराब व 10 पौव्वा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल 36 पीव्वा शराब, मात्रा 6.480 बल्क लीटर वजह सबूत में मौके पर गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी यादराम साहू के विरूध्द अपराध क्रमांक 535/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा
गया है । उक्त कार्यवाही में उप निरी0 संजय नाग, सउनि0 राजू मेश्राम, आर0क्र0 क्रमश:
- 1140 भूपेन्द्र चन्द्रा, 88 राकेश ठवरे, 583 राजेश श्रीवास्तव, 1142 रवि वर्मा का विशेष योगदान रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें