Pages

बुधवार, 21 सितंबर 2022

मेला व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने ली सभी विभागों की बैठक,पुलिस रेल्वे पीडब्ल्यूडी शिक्षाविभाग सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी ,नागरिक और पत्रकार भी हुए शामिल

वैश्विक महामारी कोरोना की लंबी पाबंदियों के बाद इस नवरात्र पर सभी प्रकार की पाबंदी हट गई है,इस बार रिकॉर्ड भीड़ आने की संभावना को लेकर शासन प्रशासन के साथ मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट भी अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है । इसी तैयारी को लेकर आज डोंगरगढ़ मंदिर परिसर में कलेक्टर सहित जिले के सभी अधिकारी और विभागों की बैठक आयोजित हुई,जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधि , ट्रस्टी और पत्रकार भी शामिल हुए।

 तीन साल बाद 26 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व पर मां बम्लेश्वरी मंदिर में लगने वाले मेले में इसबार किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होगी, कोरोना के चलते पिछले नवरात्र पर्व पर पाबंदियों के साथ पर्व मनाया गया था,जिसके चलते भीड़ भी कम थी तथा व्यापार भी प्रभावित हुआ था,इस नवरात्र पर्व पर रिकॉर्ड भीड़ आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन तैयारी में जुटा है,मां बम्लेश्वरी मंदिर गर्भगृह में ऑटोमेटिक गणना मशीन लगाई गई है,जिससे आने वाले दर्शनार्थियों की गणना की जा सके,प्रशासन द्वारा 15 दिन पहले से तैयारी की जा रही है,दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सभी विभाग कार्य में जुटे है,साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है,सुरक्षा के लिए मेले परिसर में 11 सौ जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे है, मेले परिसर में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है,पदयात्री मार्ग तथा नेशनल हाईवे में पुलिस की पेट्रोलिंग जारी रहेगी, महाराष्ट्र से आने वाले दर्शनार्थियों की सेवा के लिए सेवा पंडाल लगाए जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें