Pages

शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

आगामी क्वॉर रात्रि पर्व को शांति पूर्ण सफल बनाने हेतु डोंगरगढ़ पुलिसएंव समस्त विभाग अलर्ट मोड़ पर #ज्ञानचंद देखिए डोंगरगढ़ का रोड़ मैप


1- होटल / लॉज / नारियल प्रसाद एंव आटो संचालको की ली गई मीटिंग 2- होटल / लॉज संचालको को सीसीटीवी कैमरा व फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने हेतु दिये गये निर्देश

3- यात्रियो के लिये आने जाने के मार्ग का किया गया निर्धारण

आज दिनांक 23/09/2022 को श्री गिरीश रामटेके अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय डोंगरगढ़, श्री कृष्ण कुमार पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ एंव निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार थाना प्रभारी डोंगरगढ़ की उपस्थिति में नवरात्रि पर्व को मद्दे नजर शहर के आम जनता एंव बाहर से आये श्रध्दालुओ को किसी प्रकार से असुविधाये ना हो इस आशय को ध्यान में रखकर समस्त विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारी की उपस्थिति में शहर के दुकानदारों, होटल संचालको नारियल प्रसाद दुकानदारों एंव आटो चालको की मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दी गयी है एंव नवरात्रि पर्व में सरहदी राज्यो से आने वाले पाकेट मारो पर सतत निगरानी रखने रेल्वे सुरक्षा बल के साथ समन्वय बनायी गयी है साथ ही साथ शहर के व्यस्तम मार्गो पर सुचारू रूप से आवागमन संचालित हेतु रोड किनारे स्थित दुकानदारो को बिक्री हेतु रखे सामानो को रोड के किनारे नही लगाने की समझाईस दी गयी एंव मंदिर ट्रस्ट समिति को पब्लिक के नियंत्रण हेतु सीढियो में ड्रॉप गेट, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा लगवाने एंव दुकानदारो को फायर सेफ्टी सिस्टम अनिवार्य रूप से लगवाने का निर्देश दी गयी है तथा नवरात्रि पर्व डियुटी हेतु बाहर से आये अधिकारी / कर्मचारियो के ठहरने के स्थान का मुआयना की जा कर आवश्यक सुविधाओ की पुख्ता प्रबंध की गयी है एंव आने जाने वाले यात्री के लिये मार्ग व्यवस्था तैयार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें