Pages

गुरुवार, 29 सितंबर 2022

मां बम्लेश्वरी के भक्तो ने निकाली माता की चुनरी यात्रा,,सैकड़ों लोग पहुंचे मां बम्लेश्वरी के दरबार।

डोंगरगढ --नवरात्र पर्व पर धर्मनगरी डोंगरगढ में माता के भक्तों के द्वारा रेल्वे स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर से माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करने के पश्चात 41 फिट लंबी भव्य चुनरी यात्रा निकाली यह शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर में  पहुची जहां भक्तों ने माँ बम्लेश्वरी देवी की पूजा अर्चना कर माता को चुनरी भेट की। 
-चुनरी यात्रा के शहर भ्रमण के दौरान माता के भक्तों ने जगह जगह चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत किया,आयोजको ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता की चुनरी यात्रा का  आयोजन किया गया है और माँ बम्लेश्वरी देवी से आशिर्वाद की कामना की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें