Pages

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जिला विभाजन के बाद क्राईम मीटिंग लेकर लंबित मामलों कि बारीकी से की गई समीक्षा



 
अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिए सख्त निर्देश।* 

गुण्डा बदमाशों का हिस्ट्रीशीट खोलने एवं ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियों को दिया सख्त निर्देश।* 

समंस/वारंट एवं स्थाई वारंट तामिली करने पर विशेष जोर दिया गया।* 

लंबित मामलों का जल्द से जल्द निकाल करने हेतु दी हिदायत।* 

अगामी नवरात्रि, दशहरा एवं दीवाली पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था ड्यूटी पर दिये निर्देश।* 

दिनांक 20.09.2022 को पुलिस अधिक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागार में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों का क्राईम मीटिंग लिया गया, जिसमें लंबित अपराधों, लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने स्थायी वारंटीयों को जेल भेजने हेतु हिदायत दी गई साथ ही गुण्डा बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हिस्ट्रीशीट गुण्डा रजिस्टर में नाम दर्ज कर निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में चलित थाना/विजुअल पुलिसिंग के तहत आमजनों कि समस्याओं को सुनने और उसका त्वरित निराकरण हेतु सख्त निर्देश दिया गया ताकि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। नशीले पदार्थ गांजा, ड्रग्स/नारकोटिक्स के मामलों पर कानूनी कार्यवाही करने के दिये आदेश। अपराधों की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया साथ ही साथ अगामी नवरात्रि, दशहरा एवं दीवाली पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था ड्यूटी पर रणनिति तैयार करने एवं यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु दिये आवश्यक दिशानिर्देश।
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा, एस.डी.ओ.पी डोंगरगढ़ श्री कृष्णा पटेल, डीएसपी व्ही.डी नंद व जिला राजनांदगांव के समस्त थाना/चौकी प्रभारीगण (थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, बोरतलाव, छुरिया, बागनदी, गैंदाटोला, घुमका, एवं ओपी चिखली, चिचोला, तुमड़ीबोड़, मोहारा, सुरगी, जोब तथा रक्षित निरीक्षक राजनांदगांव, प्रभारी जीविशा) उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें